Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda Activa E और QC1 हुए पेश, कंपनी के दोनों इलेक्ट्रिक स्‍कूटर में हैं कैसे फीचर्स, कितनी है रेंज और कीमत

    Updated: Wed, 27 Nov 2024 11:50 AM (IST)

    भारतीय बाजार में जापानी दो पहिया निर्माता Honda की ओर से दो Electric Scooter के तौर पर Honda Activa E और QC1 को पेश कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इन स्‍कूटर्स में किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। कितनी दमदार बैटरी और मोटर को दिया गया है। किस कीमत पर इन स्‍कूटर्स को लॉन्‍च किया गया है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Honda ने लॉन्‍च किया पहला Electric Scooter, Honda Activa Electric।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में Honda Motorcycle and Scooter India (HMSI) की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। लेकिन कंपनी की ओर से Electric Scooter सेगमेंट में दो स्‍कूटर Honda Activa E और QC1 को औपचारिक तौर पर पेश कर‍ दिया गया है। इन स्‍कूटर्स को किस तरह के फीचर्स, बैटरी, मोटर के साथ लाया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेश हुए दो Electric Scooter

    होंडा की ओर से भारतीय बाजार में Electric Vehicle के तौर पर Honda Activa E और QC 1 को पेश कर दिया गया है। इन दोनों ही स्‍कूटर्स में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है।

    कैसे हैं फीचर्स

    • कंपनी की ओर से Honda Activa Electric स्‍कूटर में जैसे फीचर्स को दिया गया है। Activa E में कंपनी की ओर से सात इंच स्‍क्रीन, होंडा रोड सिंग ड्यूो एप को दिया है  जिससे ओटीए अपडेट, कॉल, सर्विस के लिए उपयोग किया जा सकेगा। इसके अलावा इसमें बड़ी सीट, स्‍मार्ट की, यूएसबी सी और हुक, स्‍मार्ट कनेक्टिवटी, इनबिल्‍ट जीपीएरस, डे और नाइट मोड, नेविगेशन, जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
    • Honda QC1 स्‍कूटर में पांच इंच की स्‍क्रीन को दिया गया है। इसके अलावा इसमें 26 लीटर की क्षमता का अंडर सीट स्‍टोरेज को दिया गया है। इसे पर्ल सेरेनिटी ब्लू, पर्ल मिस्टी व्हाइट, मैट फॉगी सिल्वर मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक और पर्ल शैलो ब्लू कलर ऑप्शन में लाया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्लासी रियर-व्यू मिरर, स्टाइलिश 12-इंच फ्रंट एलॉय व्हील दिए गए हैं।

    कितनी दमदार मोटर और बैटरी

    • Honda Activa E में 1.5kW की क्षमता की दो बैटरी को दिया गया है। जिससे इसे 80 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड से चलाया जा सकता है। जिससे Honda Activa E को 102 किलोमीटर की रेंज मिलती है। Honda Activa E को 0-60 किलोमीटर की स्‍पीड हासिल करने में 7.3 सेकेंड का समय लगता है। इसमें राइडिंंग के लिए ईकॉन, स्‍टैंडर्ड और स्‍पोर्ट मोड्स को दिया गया है। इसमें लगी हुई बैटरी 6 kW की पीक पावर और 22 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। ACTIVA e में तीन राइडिंग मोड हैं, जो Econ, Standard और Sport है।
    • वहीं कंपनी की ओर से ऑफर किए गए दूसरे स्‍कूटर Honda QC1 को 1.5 KWh की क्षमता का फिक्‍स बैटरी के साथ लाया गया है। इसको फुल चार्ज के बाद 80 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। स्‍कूटर को 330 वॉट के ऑफ बोर्ड चार्जर से घर पर चार घंटे में 0-80 फीसदी और छह घंटे में 100 फीसदी चार्ज किया जा सकता है। इसकी अधिकतम पावर रेटिंग 1.8 kW और अधिकतम टॉर्क 77 Nm है।

    वारंटी

    तीन साल या 50 हजार किलोमीटर की वारंटी को दिया जा रहा है। यह वारंटी ऑफर फिक्‍स और रिमूवेबल बैटरी वाले स्‍कूटर में दिया जाएगा। इसके साथ ही स्‍कूटर के रखरखाव के लिए दो पैकेज को भी दिया गया है जिसमें बेसिक पैकेज में तीन साल वारंटी, तीन फ्री सर्विस, एक साल रोड साइड असिस्‍टेंस को दिया गया है।

    कब होगी कीमत की घोषणा

    कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जनवरी 2025 में इन दोनों इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स की कीमतों की घोषणा की जाएगी।

    किनसे होगा मुकाबला

    होंडा की ओर से पहले Electric Scooter के तौर पर लॉन्‍च किए गए Honda Activa Electric स्‍कूटर का बाजार में सीधा मुकाबला Ola, Ather, Vida, TVS iQbue और Chetak जैसे इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स के साथ होगा।