Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ducati ने लॉन्‍च की सिंगल सिलेंडर की सबसे दमदार बाइक Hypermotard 698 Mono, जानें कितनी है कीमत

    Updated: Mon, 08 Jul 2024 04:00 PM (IST)

    इटली की सुपरबाइक बनाने वाली कंपनी Ducati की ओर से भारतीय बाजार में नई बाइक को लॉन्‍च किया गया है। कंपनी के मुताबिक यह दुनिया में सिंगल सिलेंडर की सबसे दमदार बाइक है। कंपनी की ओर से किस बाइक को लॉन्‍च किया गया है। इसमें किस तरह की खासियत दी गई हैं। बाइक की कीमत क्‍या है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Ducati ने भारतीय बाजार में Hypermotard 698 Mono बाइक को आधिकारिक तौर पर लॉन्‍च कर दिया है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। लग्‍जरी सुपरबाइक बनाने वाली कंपनी Ducati की ओर से भारतीय बाजार में दुनिया की सबसे दमदार सिंगल सिलेंडर बाइक को लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इस बाइक को किस कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्‍च हुई बाइक

    डुकाटी की ओर से भारत में आधिकारिक तौर पर Hypermotard 698 Mono बाइक को लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यह सिंगल सिलेंडर बाइक्‍स में सबसे ताकतवर बाइक है। कंपनी इस बाइक के जरिए उन लोगों को आकर्षित करेगी जो अपनी बाइक को शहर और ट्रैक दोनों पर चलाना चाहते हैं।

    क्‍या है खासियत

    कंपनी की ओर से इस बाइक में वाई शेप के फाइव स्‍पोक अलॉय व्‍हील्‍स को दिया गया है। इसके साथ ही इसमें डबल सी एलईडी हेडलाइट को भी दिया गया है। बाइक में ऊंची और फ्लैट सीट दी गई है। इसमें हाई फ्रंट मडगार्ड को दिया गया है। डुकाटी की इस बाइक में कॉर्नरिंग एबीएस, डुकाटी ट्रैक्‍शन कंट्रोल, डुकाटी विली कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, डुकाटी पावर लॉन्‍च जैसे फीचर्स को दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- Mercedes Benz ने लॉन्‍च की EQA और EQB BEV, जानें कैसे हैं फीचर्स और कितनी है कीमत

    कितना दमदार इंजन

    कंपनी ने Hypermotard 698 Mono बाइक में 659 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। जिससे इसे 77.5 हॉर्स पावर के साथ 63न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में 12 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसके साथ ही स्‍पोर्ट, रोड, अर्बन और वैट राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। बाइक को एल्‍यूमिनियम हैंडलबार और 3.8 इंच की एलसीडी इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर के साथ पेश किया गया है।

    कितनी है कीमत

    कंपनी की ओर से Hypermotard 698 Mono बाइक को 16.50 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया गया है। इस बाइक को भारत में डुकाटी ने अपने क्‍लासिक रेड कलर में पेश किया है। डुकाटी के मुताबिक बाइक की डिलीवरी की शुरूआत भी जुलाई 2024 के आखिर से कर दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें- मारुति सुजुकी का रेलवे पर बढ़ा भरोसा, सात से आठ सालों में कुल उत्‍पादन के 35 फीसदी वाहनों को ट्रेन के जरिए भेजेगी कंपनी