Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ducati ने लॉन्‍च की सबसे कम वजन वाली 2025 Panigale V2, कितना दमदार है इंजन और कितनी है कीमत

    Updated: Wed, 29 Oct 2025 03:00 PM (IST)

    डुकाटी ने भारतीय बाजार में नई 2025 Panigale V2 लॉन्च की है। इस मोटरसाइकिल में 890 सीसी का दमदार इंजन है, जो 120 हॉर्स पावर की शक्ति देता है। इसमें कई आधुनिक फीचर्स जैसे ब्रेम्बो ब्रेक और राइडिंग मोड्स भी दिए गए हैं। 2025 Panigale V2 की शुरुआती कीमत 19.12 लाख रुपये है। डुकाटी इंडिया के प्रबंध निदेशक ने इसे सवारों के लिए एक बेहतरीन अनुभव बताया है।

    Hero Image

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में डुकाटी की ओर से कई सेगमेंट में मोटरसाइकिल की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से हाल में ही नई मोटरसाइकिल के तौर पर 2025 Panigale V2 को लॉन्‍च किया गया है। इस मोटरसाइकिल में किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं। कितना दमदार इंजन दिया गया है। किस कीमत पर इसे लॉन्‍च किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्‍च हुई 2025 Panigale V2

    डुकाटी की ओर से भारतीय बाजार में हाल में ही नई मोटरसाइकिल के तौर पर Duacti 2025 Panigale V2 को लॉन्‍च किया गया है। इस मोटरसाइकिल को मिड-साइज़ एडवेंचर टूरिंग सेगमेंट में लॉन्‍च किया गया है।

    कितना दमदार इंजन

    निर्माता की ओर से Duacti 2025 Panigale V2 में 890 सीसी की क्षमता का इंजन दिया गया है। जिससे इस मोटरसाइकिल को 120 हॉर्स पावर के साथ 93.3 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ ही मोटरसाइकिल का वजन भी काफी कम किया गया है और इसका कर्ब वेट सिर्फ 175 किलाग्राम है।

    कैसे हैं फीचर्स

    Duacti 2025 Panigale V2 में निर्माता की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। इसमें डुकाटी रेड रंग को दिया गया हैै। साथ ही इसमें मोनोकॉक फ्रेम दिया गया है। जिसके साथ ही इसमें ब्रेम्‍बो ब्रेक, एबीएस, डीटीसी, डीडब्‍ल्‍यूसी, डीक्‍यूएस, ईबीसी, पांच इंच स्‍क्रीन, रेस, स्‍पोर्ट, रोड और वेट राइडिंग मोड, एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल जैसे फीचर्स को दिया गया है।

    अधिकारियों ने कही यह बात

    डुकाटी इंडिया के प्रबंध निदेशक बिपुल चंद्रा ने कहा कि भारत में सुपरबाइक श्रेणी में मजबूत वृद्धि जारी है और हम बिल्कुल नई 2025 पैनिगेल वी2 को पेश करते हुए उत्साहित हैं। यह मोटरसाइकिल हमारे गतिशील बाजार में प्रदर्शन और सवार की भागीदारी को फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार है, जो डुकाटी के प्रसिद्ध रेसिंग डीएनए को मूर्त रूप देती है और साथ ही भारतीय उत्साही लोगों के लिए शीर्ष स्तर के प्रदर्शन को अधिक सुलभ और बेहद आनंददायक बनाती है। यह केवल एक अपडेट नहीं है; यह पूरी तरह से नई मोटरसाइकिल है, जो शक्ति, चपलता और परिष्कृत इलेक्ट्रॉनिक्स का सही संश्लेषण पेश करती है। हमें विश्वास है कि पैनिगेल वी2 देश भर के सवारों को आकर्षित करेगी और रेसट्रैक या उनकी पसंदीदा घुमावदार सड़क पर एक अद्वितीय अनुभव प्रदान करेगी।

    कितनी है कीमत

    निर्माता की ओर से मोटरसाइकिल को भारत में 19.12 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 21.10 लाख रुपये है।