अब तक की सबसे दमदार और लग्जरी एसयूवी Defender Octa भारत में हुई लॉन्च, 2.59 करोड़ रुपये से शुरू होगी कीमत
लैंड रोवर और जगुआर की ओर से भारतीय बाजार में कई कारों और एसयूवी की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से Defeneder Octa को लॉन्च कर दिया गया है। दावा किया जा रहा है कि यह एसयूवी अब तक की सबसे दमदार और लग्जरी एसयूवी होगी। इसे किस कीमत पर भारत में लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जगुआर लैंड रोवर की ओर से भारत में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से 26 March 2025 को देश में अब तक की सबसे दमदार और लग्जरी एसयूवी Defeneder Octa को लॉन्च कर दिया गया है। इस एसयूवी में कितना दमदार इंजन दिया गया है। किस तरह के फीचर्स के साथ इसे ऑफर किया गया है। किस कीमत पर एसयूवी को लॉन्च किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
लॉन्च हुई Defender Octa
डिफेंडर ऑक्टा को भारतीय बाजार में औपचारिक तौर पर 26 मार्च 2025 को लॉन्च कर दिया गया है। निर्माता की ओर से दावा किया जा रहा है कि यह अब तक की सबसे दमदार और लग्जरी एसयूवी होगी।
कितना दमदार इंजन
डिफेंडर ऑक्टा एसयूवी में 4.4 लीटर की क्षमता के वी8 ट्विन टर्बो माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन को दिया गया है। इस इंजन से एसयूवी को 635 पीएस की पावर और 750 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। 0-100 किलोमीटर की स्पीड हासिल करने में इसे सिर्फ चार सेकेंड (Defender Octa specifications) लगते हैं। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा तक है।
कैसे हैं फीचर्स
Defender Octa एसयूवी को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें ऑफ रोड लॉन्च मोड, ऑफ रोड एबीएस, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री व्यू, 20 और 22 इंच एल्यूमिनियम अलॉय व्हील्स, मैट्रिक्स एलईडी लाइट्स, मेरिडियन ऑडियो सिस्टम, एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, 11.4 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, केबिन एयर प्यूरीफायर, ऑफ रोडिंग के लिए ऑक्टा मोड जैसे कई फीचर्स को दिया गया है।
कितनी लंबी-चौड़ी है एसयूवी
Defender Octa की वाटर वेटिंग क्षमता एक हजार एमएम की है। इसकी ग्राउंड क्लियरेंस 323 एमएम है और इसके चारों पहियों में डिस्क ब्रेक को दिया गया है। इसकी लंबाई 5003 एमएम है। इसकी चौड़ाई 2105 एमएम और ऊंचाई 1995 एमएम है। इसका व्हील बेस 3023 एमएम है और अधिकतम टोइंग क्षमता 3500 किलोग्राम है।
कंपनी के अधिकारियों ने कही यह बात
लैंड रोवर जैगुआर इंडिया के एमडी राजन अंबा ने कहा कि डिफेंडर भारत में हमारे लिए एक गेम-चेंजर रहा है, जो न केवल हमारे सबसे ज़्यादा बिकने वाले मॉडल के रूप में उभरा है, बल्कि अपने लॉन्च के बाद से मांग में शानदार बढ़ोतरी के साथ अपनी श्रेणी में सबसे ज़्यादा बिकने वाला मॉडल भी है। इस प्रतिष्ठित वाहन ने बाजार में एक अडिग ब्रांड इक्विटी का निर्माण किया है, जो ग्राहकों के साथ गहराई से जुड़ता है जो इसकी बेजोड़ क्षमता, विलासिता और रोमांच को महत्व देते हैं। आज, डिफेंडर OCTA के लॉन्च के साथ, हम डिफेंडर परिवार में सबसे कठिन और सबसे टिकाऊ मॉडल पेश कर रहे हैं, जो विलासिता और उच्च-प्रदर्शन क्षमता को दूसरे स्तर पर ले जाता है। नए डिफेंडर OCTA के साथ, हम एक ऐसा वाहन पेश कर रहे हैं जो न केवल सबसे चुनौतीपूर्ण इलाकों पर विजय प्राप्त करने में सक्षम है, बल्कि एक प्रीमियम ड्राइविंग अनुभव भी प्रदान करता है।
कितनी है कीमत
डिफेंडर ऑक्टा को 2.59 करोड़ रुपये की एक्स शोरूम कीमत (Defender Octa price in India) पर लॉन्च किया गया है। इसके एडिशन वन को 2.79 करोड़ रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। लेकिन यह एडिशन सिर्फ निर्माण के पहले ही साल में उपलब्ध होगा।
किनसे है मुकाबला
डिफेंडर ऑक्टा को प्रीमियम ऑफ रोडिंग एसयूवी के तौर पर दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च (luxury SUV India) किया गया है। भारत में इस एसयूवी का मुकाबला मर्सिडीज एएमजी जी-63 जैसी एसयूवी के साथ होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।