Citroen C3X भारत में लॉन्च, 15 नए इंटेलिजेंट फीचर्स समेत मिले कई शानदार कलर ऑप्शन
भारतीय बाजार में Citroen C3X को 15 नए इंटेलिजेंट फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। इसमें सिग्नेचर स्प्लिट LED DRLs और 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम है। सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग और ESP जैसी सुविधाएं हैं। C3X में 15 नए फीचर्स जैसे क्रूज कंट्रोल और HALO 360-डिग्री कैमरा सिस्टम भी हैं। यह पांच मोनोटोन और दो डुअल टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है जिसकी डिलीवरी सितंबर 2025 से शुरू होगी।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। सिट्रोन ने भारतीय बाजार में Citroen C3X को लॉन्च कर दिया है। इसे 15 नए इंटेलिजेंट फीचर्स के साथ लेकर आया गया है। इसके साथ ही Citroen C3 का यह नया एडिशन कई बेहतरीन फीचर्स और सुरत्रा सुविधाओं के साथ लेकर आया गया है। इस अपडेट के साथ ही यह अपने सेगमेंट में सबसे बेहतरीन हो जाती है। आइए विस्तार में जानते हैं कि C3X को किन बेहतरीन फीचर्स के साथ लेकर आया गया है?
Citroen C3X का बाहरी डिजाइन
इसमें सिग्नेचर स्प्लिट LED DRLs और फ्रंट ग्रिल दी गई है, जो इसके फ्रांसीसी शैली को बरकरार रखते हैं। इसके साथ ही कंपनी का दावा है कि 180 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस और कॉम्पैक्ट 4.98m टर्निंग रेडियस इसे भीड़भाड़ वाली शहर की सड़कों पर नेविगेट करने के साथ-साथ खुले हाईवे पर क्रूजिंग के लिए काफी आरामदायक बनाता है। इसके साथ ही LED विजन प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED प्रोजेक्टर फ्रंट फॉग लैंप भी दिया गया है। इसके अलावा, एक ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियरव्यू मिरर (IRVM) दिया गया है, जो रात में ड्राइविंग को पहले से बेहतर बनाने का काम करता है।
Citroen C3X के अंदर का डिजाइन
इसके केबिन में 10.25-इंच का Citroen Connect इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करता है, जिससे स्मार्टफोन को कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें मिलने वाले फीचर्क की बात करें, तो 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ABS + EBD, हिल होल्ड असिस्ट, टॉप टेथर के साथ ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, TPMS, Halo 360-डिग्री कैमरा, इंजन इमोबिलाइज़र, स्पीड-सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक्स, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम और पेरिमीट्रिक अलार्म जैसी सुविधाएं दी जाती है।
15 नए फीचर्स मिले
- ऊपर बताए गए फीचर्स के अलावा, Citroen C3X में 15 नए फीचर्स दिए गए हैं, जिसें Proxi-Sense PEPS और क्रूज कंट्रोल विद स्पीड लिमिटर (सेगमेंट-फर्स्ट), 7 व्यूइंग मोड्स के साथ HALO 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, ऑटो-डिमिंग IRVM दिया गया है। इसके साथ ही फुल LED सेटअप भी मिलता है, जिसमें LED विजन प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED प्रोजेक्टर फ्रंट फॉग लैंप और LED DRLs शामिल है।
- इसमें सेगमेंट की सबसे बेहतरीन केबिन स्पेस देने का दावा किया गया है, जिसमें 1,378 मिमी रियर शोल्डर रूम, थिएटर-स्टाइल रियर सीटिंग, 991 मिमी फ्रंट हेडरूम, 2,540 मिमी व्हीलबेस और 315-लीटर का बूट दिया गया है।
नए कलर ऑप्शन मिले
Citroen C3X को पांच मोनोटोन, दो डुअल टोन कॉम्बिनेशन और तीन इंटीरियर कलर ऑप्शन के साथ लेकर गया है। इसमें दिए गए पांच मोनोटोन कलर पोलर व्हाइट, स्टील ग्रे, कॉस्मो ब्लू, पर्ला नेरा ब्लैक और गार्नेट रेड है। इसी तरह दो डुअल टोन कॉम्बिनेशन पोलर व्हाइट रूफ के साथ कॉस्मो ब्लू और पर्ला नेरा ब्लैक रूफ के साथ गार्नेट रेड है। इसमें तीन इंटीरियर कलर ऑप्शन C3 लाइव के लिए इंजेक्टेड ग्रे, C3 फील के लिए एनोडाइज्ड ग्रे और C3X शाइन के लिए मेट्रोपॉलिटन लेदरेट-रैप्ड IP कलर दिया गया है।
Citroen C3X की कीमत
नई C3 रेंज अब भारत भर के सभी Citroen डीलरशिप पर बुकिंग के लिए उपलब्ध है, जिसमें डिलीवरी सितंबर 2025 के पहले सप्ताह से शुरू होगी। वाहन अगस्त के मध्य से देखने के लिए उपलब्ध होंगे।
वेरिएंट | पावरट्रेन | ट्रांसमिशन | नई कीमत (रुपये में) |
---|---|---|---|
C3X Shine Turbo AT | PureTech 110 DI-Turbo | ऑटोमैटिक (6-स्पीड) | 9,89,800 |
C3X Shine Turbo | PureTech 110 DI-Turbo | मैनुअल (6-स्पीड) | 9,10,800 |
C3X Shine NA Dual Tone | PureTech 82 | मैनुअल (5-स्पीड) | 8,05,800 |
C3X Shine NA | PureTech 82 | मैनुअल (5-स्पीड) | 7,90,800 |
C3 Feel NA O | PureTech 82 | मैनुअल (5-स्पीड) | 7,27,000 |
C3 Feel NA | PureTech 82 | मैनुअल (5-स्पीड) | 6,23,000 |
C3 Live NA | PureTech 82 | मैनुअल (5-स्पीड) | 5,25,000 |
यह भी पढ़ें- शोरूम पहुंची Citroen C3 Sport, क्या है खासियत, कैसे हैं फीचर्स और कितनी है कीमत, पढ़ें खबर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।