Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Citroen C3 Sports Edition भारतीय बाजार में लॉन्‍च, मिले कई बेहतरीन फीचर्स, जानें कितनी है कीमत

    सिट्रॉएन की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक हैचबैक कार Citroen C3 को Sports Edition के साथ लॉन्‍च कर दिया गया है। Citroen C3 Sports Edition में किस तरह की खासियतों को दिया जा रहा है। इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Mon, 16 Jun 2025 02:00 PM (IST)
    Hero Image
    Citroen C3 Sports Edition को भारत में लॉन्‍च किया गया।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। फ्रांस की वाहन निर्माता सिट्रॉएन की ओर से हैचबैक से लेकर एसयूवी सेगमेंट में कई वाहनों की बिक्री की जाती है। सिट्रॉएन की ओर से ऑफर की जाने वाली Citroen C3 Sports Edition को लॉन्‍च कर दिया गया है। इस एडिशन में किस तरह के बदलाव किए गए हैं। किस कीमत पर इसे लॉन्‍च किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Citroen C3 Sports Edition लॉन्‍च हुआ

    सिट्रॉएन की ओर से सी3 हैचबैक कार के स्‍पोर्ट्स एडिशन को भारतीय बाजार में लॉन्‍च (Citroen India launch) कर दिया गया है। नए एडिशन में कई कॉस्‍मैटिक बदलाव किए गए हैं, लेकिन इसके इंजन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।

    क्‍या है खासियत

    सिट्रॉएन सी3 के स्‍पोर्ट्स एडिशन में स्‍पोर्टी डीकल, एंबिएंट लाइट्स और स्‍पोर्टी पैडल्‍स को दिया गया है। इसके साथ ही इसके स्‍पोर्ट्स एडिशन में एक्‍सटीरियर और इंटीरियर में भी कई खासियतों को दिया गया है। कार में स्‍पोर्टी पैडल किट, कस्‍टम स्पोर्ट थीम सीट कवर, मैचिंग कार्पेट मैट, सीट बेल्‍ट कुशन दिए गए हैं। वहीं इस कार में ऑप्‍शनल वायरलेस चार्जर और डैश कैम को भी लगवाया जा सकता है।

    कितना दमदार इंजन

    जानकारी के मुताबिक स्‍पोर्ट्स एडिशन में सिर्फ कॉस्‍मैटिक बदलाव ही किए गए हैं। इसके इंजन में किसी भी तरह के बदलाव को नहीं किया गया है। इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है। जिससे 108.6 बीएचपी की पावर और 205 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इसके साथ छह स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को दिया गया है।

    कितनी है कीमत

    Citroen C3 Sports Edition में कई नए फीचर्स को जोड़ा गया है। जिससे इसकी कीमत (Citroen C3 price) में मामूली बढ़ोतरी की गई है। इसकी मौजूदा कीमत में करीब 21 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी नए एडिशन में की गई है। इसके अलावा डैशकैम और वायरलेस चार्जर के लिए अतिरिक्‍त 15 हजार रुपये देने होंगे। मौजूदा समय में सिट्रॉएन सी3 की एक्‍स शोरूम कीमत 6.23 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 10.19 लाख रुपये है।

    किनसे होगा मुकाबला

    सिट्रॉएन की ओर से सी3 को हैचबैक कार के तौर पर ऑफर किया जाता है। इस कार का बाजार में सीधा मुकाबला Maruti Wagon R, Maruti Swift जैसी हैचबैक कारों के साथ तो होता ही है। साथ ही इसे सब फोर मीटर एसयूवी के तौर पर ऑफर की जाने वाली Tata Punch, Nissan Magnite, Renault Kiger जैसी एसयूवी के साथ भी होता है।