Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BMW X5 SUV भारतीय बाजार में हुई लॉन्च कीमत 93.9 लाख रुपये से शुरू

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Fri, 14 Jul 2023 07:30 PM (IST)

    नई X5 दो पेट्रोल और दो डीजल वेरिएंट में उपलब्ध है इस कार की कीमत 93.9 लाख रुपये से शुरू होकर 1.06 करोड़ रुपये तक जाती है। नई X5 का प्रोडक्शन चेन्नई में बीएमडब्ल्यू ग्रुप प्लांट में किया जाएगा। नई X5 के इंटीरियर में इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर के लिए सिंगल- ग्लास है। एसयूवी में एलईडी बैकलाइटिंग के साथ क्रिस्टलीय के साथ एक परिवेश प्रकाश बार मिलता है।

    Hero Image
    BMW X5 SUV launch see all details here

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क।  जर्मन की वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने आज भारतीय बाजार में अपनी BMW X5 SUV के नए वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें, नई X5 दो पेट्रोल और दो डीजल वेरिएंट में उपलब्ध है इस कार की कीमत 93.9 लाख रुपये से शुरू होकर 1.06 करोड़ रुपये तक जाती है। नई X5 का प्रोडक्शन चेन्नई में बीएमडब्ल्यू ग्रुप प्लांट में किया जाएगा और यह सभी बीएमडब्ल्यू इंडिया डीलरशिप पर उपलब्ध होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BMW X5 SUV

    आपको बता दें, नई फेसलिफ्ट BMW X5 में ब्लू एक्सेंट के साथ मैट्रिक्स एडेप्टिव LED हेडलैंप्स के साथ एक इल्यूमिनेटेड BMW किडनी ग्रिल है। वहीं एसयूवी में चारों ओर साटन एल्युमीनियम ट्रिम एक्सेंट के साथ रूफ रेल्स हैं। पीछे की तरफ इस कार में एल-आकार के एलईडी टेल लैंप हैं जिसके अंदर एक्स मोटिफ लगा हुआ है। एसयूवी में सभी वेरिएंट में  21-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील मिलता है।  ग्राहक एम स्पोर्ट पैकेज  का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं। इसमें ट्रेपोजॉइडल एग्जॉस्ट टेल्पाइप के साथ रूफ रेल्स को ब्लैक हाई ग्लॉस में पेंट किया गया है।

    BMW X5 SUV इंटीरियर

    नई X5 के इंटीरियर में इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर के लिए सिंगल- ग्लास है। एसयूवी में एलईडी बैकलाइटिंग के साथ क्रिस्टलीय के साथ एक परिवेश प्रकाश बार मिलता है।  इसके साथ ही इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम 14.9 इंच का है और इसमें कनेक्टेड कार टेक, एप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो और हरमन कार्डन म्यूजिक सिस्टम से लैस है।

    BMW X5 SUV फीचर्स

    अन्य फीचर्स के तौर पर इलेक्ट्रिक फ्रंट सीटें, 4-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल, पार्किंग और रिवर्स असिस्टेंट, सराउंड व्यू कैमरा, ड्राइव रिकॉर्डर और रिमोट पार्किंग मिलता है। बीएमडब्ल्यू इंटीरियर के लिए एम-स्पोर्ट पैकेज भी पेश कर रहा है, इस ट्रिम में एम-स्पोर्ट सीटें, एम-स्पेसिफिक लेदर स्टीयरिंग व्हील, एम हेडलाइनर एन्थ्रेसाइट, एम फुटरेस्ट और पेडल कवर, एम-स्पेसिफिक चाबियां, एम डोर एंट्री सिल्स और लेदर मिलते हैं।

    BMW X5 SUV इंजन ऑप्शन

    इस कार में दो इंजन ऑप्शन एक 3.0 लीटर, छह-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन जो 381 hp की पावर और 520 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन एसयूवी को महज 5.4 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचा सकता है। दूसरा इंजन 3.0-लीटर, छह-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है जो 286 एचपी की पावर और 650 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। बीएमडब्ल्यू का दावा है कि यह इंजन एसयूवी को केवल 6.1 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

    दोनों इंजन 12 एचपी और 200 एनएम टॉर्क के साथ 48V इलेक्ट्रिकल मोटर मिलती है।दोनों इंजन आठ-स्पीड स्टेप ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं जो सभी चार पहियों पर पावर भेजता है। इस कार में आपको कम्फर्ट, एफिशिएंट, स्पोर्ट और स्पोर्ट प्लस ड्राइविंग मोड भी मिलते हैं। अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें डिफरेंशियल लॉक, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, टू-एक्सल एयर सस्पेंशन, छह एयरबैग, स्टेबिलिटी कंट्रोल, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, आइसोफिक्स माउंट मिलता है।