Move to Jagran APP

BMW 530i M Sport भारत में हुई लॉन्च, कीमत 59.20 लाख रुपये

BMW 530i M Sport में बोल्ड किडनी ग्रिल दी गई है और इसमें दूसरे एलिमेंट्स के तौर पर ब्लैक हाई-ग्लोस दिया गया है जो कि स्पोर्टी लुक के साथ आती है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Thu, 28 Mar 2019 03:34 PM (IST)Updated: Thu, 28 Mar 2019 03:35 PM (IST)
BMW 530i M Sport भारत में हुई लॉन्च, कीमत 59.20 लाख रुपये
BMW 530i M Sport भारत में हुई लॉन्च, कीमत 59.20 लाख रुपये

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। BMW India ने भारत में अपनी 530i M Sport लॉन्च कर दी है। कंपनी ने अपनी इस कार की कीमत 59.20 लाख रुपये (एक् शोरूम इंडिया) रखी है। M Sport पैकेज नई BMW 530i की मैन्युफैक्चरिंग BMW ग्रुप प्लांट चेन्नई में की जा रही है और यह BS VI मानकों से लैस है। नई BMW 530i M Sport Alpine White, Black Sapphire, Mediterranean Blue और Bluestone Metallic में उपलब्ध है।

prime article banner

नई 530i M Sport में बोल्ड किडनी ग्रिल दी गई है और इसमें दूसरे एलिमेंट्स के तौर पर ब्लैक हाई-ग्लोस दिया गया है जो कि स्पोर्टी लुक के साथ आती है। M Sport पैकेज में एक फ्रंट एपरॉन के साथ बड़ा एयर इनटेक्स, साइड स्कर्ट ट्रिम और एक डिफ्यूजर-स्टाइल रियर एपरॉन दिया गया है। इसके अलावा इसमें क्रोल टेलपाइप्स और 18-इंच लाइट एलॉय व्हील्स दिए गए हैं। नई BMW 530i M Sport में BMW ConnectedDrive सिस्टम जैसे मल्टीफंक्शनल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा कार में 10.25 इंच BMW नेविगेशन सिस्टम के साथ 16 लाउड स्पीकर्स के साथ Harman Kardon के 600 वॉट हाई-एंड सराउंड साउंड सिस्टम, BMW एप्स, वायरलेस एप्पल कारप्ले और ब्लूटूथ और यूएसबी की कनेक्टिविटी दी गई है।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कार में 2-लीटर, 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 248bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ने में इसे 6.2 सेकंड का वक्त लगता है और इसका इंजन 8-स्पीड स्टेप्ट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। BMW 530i M Sport में अब लॉन्च कंट्रोल फंक्शन स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके अलावा कार में Comfort, Sport, Sport+, ECO PRO और Adaptive ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:

40000 रुपये से कम कीमत में ये हैं Hero और TVS की ये 2 स्टालिश बाइक

सड़क पर चलते ही चार्ज हो जाएगी इलेक्ट्रिक कार, जानें कहां है यह टेक्नोलॉजी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.