लॉन्च हुए Bharat Benz के हैवी ड्यूटी कंस्ट्रक्शन ट्रक, हिल होल्ड, AMT गियरबॉक्स के साथ कीमत 56 लाख से शुरू
भारतीय बाजार में कमर्शियल वाहनों की काफी ज्यादा मांग रहती है। इन वाहनों का उपयोग सामान ढोने से लेकर कंस्ट्रक्शन साइट्स पर भी किया जाता है। Daimler की ओर से Bharat Benz के नए हैवी ड्यूटी कंस्ट्रक्शन ट्रक की नई HX और Torqshift सीरीज को लॉन्च कर दिया गया है। इसमें किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। इनकी क्या कीमत है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में काफी तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं। जिनमें बड़ी संख्या में हैवी ड्यूटी ट्रक्स की जरुरत पड़ती है। Daimler की ओर से Bharat Benz ब्रॉन्ड के तहत हैवी ड्यूटी कंस्ट्रक्शन ट्रक की नई HX और Torq Shift सीरीज को लॉन्च किया गया है। नई सीरीज में ऑफर किए गए ट्रक में कितना दमदार इंजन दिया गया है। किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। किस कीमत पर इनको लॉन्च किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Bharat Benz की नई सीरीज हुई लॉन्च
भारत बेंज की ओर से हैवी ड्यूटी कंस्ट्रक्शन ट्रक की नई सीरीज HX और TorqShift को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। नई सीरीज के ट्रक को हाई परफॉर्मेंस के साथ ही हर तरह की जरुरत के लिए बनाया गया है। नई HX सीरीज के तहत 2828C HX और 3532 C HX ट्रकों को लॉन्च किया गया है। वहीं टॉर्क शिफ्ट सीरीज में 2832 CM और 3532 CM ट्रकों को लॉन्च किया गया है।
क्या है खासियत
भारत बेंज की नई सीरीज के ट्रकों में कुछ बेहतरीन फीचर्स को भी ऑफर किया गया है। इनमें हिल होल्ड असिस्ट, विंड डीफ्लेक्टर, एडवांस ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम, एएमटी ट्रांसमिशन, फ्रंट एक्सल में यूटिलाइज्ड बेयरिंग, इंटर एक्सल और इंटर व्हील डिफरेंशियल लॉक, बोल्स्टर बोगल सस्पेंशन के साथ शॉक एर्ब्जाबर, बेहतर अर्पोच एंगल और नई स्टाइलिंग को दिया गया है।
कितने दमदार इंजन
निर्माता की ओर से HX सीरीज में लॉन्च किए गए ट्रकों में दो इंजन के विकल्प दिए गए हैं। जिनसे इसे 280 हॉर्स पावर और 1100 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। दूसरे विकल्प में मिलने वाले इंजन से 320 हॉर्स पावर और 1250 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा।
अधिकारियों ने कही यह बात
डेमलर इंडिया कमर्शियल वाहनों के सीटीओ और अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कहा कि हमने HX ट्रकों की सीरीज को डिजाइन करते हुए ग्राहकों की बातों को ध्यान में रखा है। हमारा उद्देश्य ऐसे ट्रकों को बनाना है जो ज्यादा पेलोड को ले जा सकें। इसके साथ ही उनके रख रखाव का खर्च भी कम हो। ग्राहकों की चुनौतियों को ध्यान में रखकर हमने इसके अधिकतर कंपोनेंट्स को फिर से डिजाइन किया है।
कितनी है कीमत
निर्माता की ओर से दो क्षमता के विकल्प के साथ इनको लॉन्च किया गया है। 28 टन क्षमता वाले ट्रक की कीमत 56 लाख रुपये है और 35 टन क्षमता वाले ट्रक को 65 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।