Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bajaj Pulsar 150 का BS6 वेरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत 95 हजार रुपये से शुरू

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 12 Feb 2020 12:48 PM (IST)

    Bajaj Auto ने भारतीय बाजार में अपनी BS6 मानकों के अनुरूप मोटरसाइकिल Pulsar 150 और 150 ट्विन डिस्क वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है

    Bajaj Pulsar 150 का BS6 वेरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत 95 हजार रुपये से शुरू

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Bajaj Auto ने भारतीय बाजार में अपनी BS6 मानकों के अनुरूप मोटरसाइकिल Pulsar 150 और 150 ट्विन डिस्क वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। Pulsar 150 में अब कंपनी ने फ्यूल इंजेक्शन (FI) सिस्टम शामिल कर दिया है। यह FI सिस्टम बजाज ऑटो के स्टेट-ऑफ-आर्ट R&D सेंटर में डिजाइन किया गया है। इसके जरिए बाइक से आप बेहतर पावर डिलीवरी हासिल कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई Pulsar 150 में एक हाई स्टैंडर्ड एडवांस्ड FI सिस्टम दिया गया है जो 150 cc ट्विन स्पार्ट DTS-i इंजन के साथ आता है। यह 149.5 cc इंजन 8500 rpm पर 14 bhp की पावर और 6500 rpm पर 13.25 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। नई Pulsar 150 अब दो कलर वेरिएंट - ब्लैक क्रोम और ब्लैक रेड में उपलब्ध है।

    कीमतों की बात करें तो Pulsar 150 और 150 ट्विन डिस्क की कीमत क्रमश: 94,956 रुपये और 98,835 रुपये (एक्स शोरूम) है। Pulsar 150 और 150 ट्विन डिस्क दोनों ही वेरिएंट की कीमत BS4 वेरिएंट के मुकाबले 8,998 रुपये ज्यादा है।

    बजाज ऑटो के प्रेसिडेंट - मोटरसाइकिल, Sarang Kanade ने कहा, "इन मॉडलों की शुरुआत हमारे उत्पादों के BS6 मानदंडों के संक्रमण को जारी रखती है। बजाज ऑटो ने BS6 मानकों के अनुरूप होना शुरू कर दिया है। अगले कुछ हफ्तों में आप इस सीमा को विस्तार से देखेंगे। BS6 अनुपालन Pulsar 150 के साथ हमने यह सुनिश्चित किया है कि यह कठोर BS6 मानकों को पूरा करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रखें।"

    ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसमें ABS के साथ फ्रंट में 260 mm डिस्क और रियर में 130 mm के ड्रम/डिस्क ब्रेक दिए हैं। Pulsar 150 में 15 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। साथ ही कंपनी ने इलेक्ट्रिकल्स के तौर पर 12V का फुल DC सिस्टम और 12V 35/35W के साथ ऑटो हेडलैंप ऑन सिस्टम दिया है। बाइक का वजन 148 किलोग्राम का है। इसकी लंबाई 2055mm, चौड़ाई 765mm, ऊंचाई 1060mm और ग्राउंड क्लियरेंस 165 mm दिया गया है।

    ये भी पढ़ें:

    Nissan ने दिखाई अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी की दूसरी झलक, टेक्नोलॉजी और स्टाइल से होगी भरपूर

    Auto Expo 2020: Tata Winger का BS6 वेरिएंट हुआ पेश, डिजाइन है लाजवाब