Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bajaj Chetak 35 सीरीज का सबसे सस्ता स्कूटर लॉन्च, सिंगल चार्ज में देगी 151km की रेंज

    Updated: Tue, 29 Apr 2025 05:00 PM (IST)

    Bajaj Chetak 35 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इसे भारत में एक्स-शोरूम कीमत 109500 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह 35 सीरीज का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह सबसे सस्ता होने के साथ ही इसमें फीचर्स की कटौती भी की गई है। इसे चार कलर ऑप्शन इंडिगो ब्लू ब्रुकलिन ब्लैक साइबर व्हाइट और मैट ग्रे में लाया गया है।

    Hero Image
    Bajaj Chetak 3503 भारत में लॉन्च हुई।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। बजाज ऑटो ने भारत में नया Bajaj Chetak 3503 इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह चेतक 35 सीरीज का सबसे किफायती मॉडल है। इसके बाकी मॉडल को दिसंबर 2024 में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इसकी बुकिंग लॉन्च होने से पहले ही शुरू कर चुकी है। इतना ही नहीं, इसकी डिलीवरी कुछ शहरों में मई 2025 के पहले सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीमत

    वेरिएंट 

    कीमत (एक्स-शोरूम) 

    2903

     98,498 रुपये

    3503

    1,09,500 रुपये

    3502

    1,22,499 रुपये

    3501

    1,29,743 रुपये

    Bajaj Chetak 3503 इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में 1,09,500 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। यह 3501 से 20,000 रुपये सस्ता है। इसमें मिलने वाला बैटरी पैक, चेसिस और 35-लीटर अंडरसीट स्टोरेज बाकी के मुकाबले बराबर ही है। यह 35 सीरीज का सबसे सस्ता वेरिएंट है, जबकि सबसे सस्ता चेतक 2903 है, जिसे 2.9kWh की छोटी बैटरी के साथ पेश किया जाता है।

    बैटरी पैक और रेंज

    Chetak 3503 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.5kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है, जो 3501 और 3502 वेरिएंट में भी मिलता है। इसमें दी गई बैटरी फुल चार्ज होने के बाद 151 किमी तक का रेंज दे सकती है। इसकी टॉप स्पीड  63 किमी प्रति घंटे तक सीमित की गई है। वहीं, 3502 और 3501 में 73 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। इसकी बैटरी को  0-80% तक चार्ज होने में लगभग 3 घंटे और 25 मिनट लगते हैं।

    Chetak 3503 क्या नहीं मिला?

    Chetak 3503 इलेक्ट्रिक स्कूटर में गोल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल का इस्तेमाल किया गया है, जबकि टॉप वेरिएंट में आयताकार TFT कंसोल को दिया जाता है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, म्यूज़िक कंट्रोल और कॉल मैनेजमेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं, लेकिन इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन का फीचर नहीं मिलता है। 3503 में ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसमें हिल होल्ड असिस्ट, दो राइड मोड (इको और स्पोर्ट) और ऑल-एलईडी लाइटिंग फीचर को बाकी वेरिएंट की तरह ही दिया गया है।

    कलर ऑप्शन

    Chetak 3503 इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है, जो इंडिगो ब्लू, ब्रुकलिन ब्लैक, साइबर व्हाइट और मैट ग्रे है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला, TVS iQube 3.4kWh, Ather Rizta S और Ola S1 X+ जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से देखने के लिए मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- 2025 Kawasaki Versys 650 भारत में लॉन्च, पहले से ज्यादा दमदार और शानदार हुई मोटरसाइकिल