2025 Kawasaki Versys 650 भारत में लॉन्च, पहले से ज्यादा दमदार और शानदार हुई मोटरसाइकिल
2025 Kawasaki Versys 650 भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। इसे नया कलर स्कीम दिया गया है। इसके साथ ही मोटरसाइकिल को पहले से बेहतर फीचर्स से भी लैस किया गया है। बाइक में किसी तरह का मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। Versys 650 की कीमत में 16000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। कावासाकी ने भारतीय बाजार में Ninja 500, Ninja 650 और Eliminator के अपडेटेड वर्जन को हाल ही में लॉन्च किया है। अब कंपनी ने 2025 Kawasaki Versys 650 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके नए मॉडल को नया कलर ऑप्शन दिया गया है। जिसके बाद से यह बाइक पहले से ज्यादा बेहतरीन हो गई है। आइए जानते हैं कि 2025 Kawasaki Versys 650 में क्या कुछ बदलाव किया गया है और इसकी कीमत में कितनी बढ़ोतरी की गई है?
नई कीमत
2025 Kawasaki Versys 650 को नए फीचर्स और पहले की तुलना में हरे रंग की तुलना में ग्रे रंग ज्यादा दिया गया है। वहीं, इसे और भी कई अपेडट मिले हैं, जिसकी वजह से इसकी कीमत में 16,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। भारत में 2025 Kawasaki Versys 650 को 7,93,000 रुपये रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है।
क्या मिला नया?
2025 Kawasaki Versys 650 को नया मेटैलिक मैटे ग्रैफेनस्टील ग्रे पेंट स्कीम दिया गया है, जो एडवेंचर टूरर के लिए काफी बेहतरीन है। इसके 2024 वर्जन के मुकाबले नई में हरे रंग की तुलना में ग्रे रंग ज्यादा दिया गया है।
कितनी दमदार बाइक?
कावासाकी की इस मोटरसाइकिल में किसी तरह का मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें वहीं, 649cc पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड मोटर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 67PS की पावर और 61Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को अच्छे लो-एंड टॉर्क, अच्छे रिफाइनमेंट और एक्सेलेरेशन के साथ-साथ अच्छी तरह से नियंत्रित हीट मैनेजमेंट के लिए की गई है। इसमें आरामदायक राइडिंग पोस्चर और बड़े 21-लीटर फ्यूल टैंक क्षमता के साथ ये गुण वर्सेस 650 को टूरिंग के लिए एक बेहतरीन मोटरसाइकिल बनाते हैं।
सस्पेशन और ब्रेकिंग सिस्टम
2025 Kawasaki Versys 650 में डायमंड टाइप फ्रेम के साथ 41mm इनवर्टेड फोर्क (एडजस्टेबल रिबाउंड और प्रीलोड) और प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी के साथ रियर मोनोशॉक दिया गया है। इसके दोनों तरफ 17-इंच के अलॉय व्हील और 120 सेक्शन का फ्रंट और 160 सेक्शन का रियर टायर दिया गया है। इसके आगे तरफ 300mm का ट्विन पेटल डिस्क और 250mm का रियर पेटल डिस्क ब्रेक दिया गया है।
फीचर्स
2025 Kawasaki Versys 650 में LED लाइट्स के साथ 4.3-इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। इसमें मिलने वाले विंडस्क्रीन वाइजर को अपने हिसाब से एडजेस्ट कर सकत हैं, इसमें 4-पोजिशन एडजस्टेबिलिटी मिलती है। इसके अलावा, इसमें डुअल चैनल ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल के लिए 2 मोड जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।