Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bajaj Chetak 3001 इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर हुआ लॉन्‍च, सिंगल चार्ज में मिलेगी 127 KM रेंज, कीमत सिर्फ 99990 रुपये

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 01:29 PM (IST)

    Bajaj Chetak 3001 launch India देश में इलेक्ट्रिक स्‍कूटर सेगमेंट की मांग लगातार बढ़ रही है। निर्माताओं की ओर से भी नए उत्‍पादों को पेश किया जा रहा है। इसी क्रम में Bajaj Auto की ओर से Bajaj Chetak 3001 इलेक्ट्रिक स्‍कूटर को लॉन्‍च कर दिया है। इसमें किस तरह के फीचर्स मिलेंगे। कितनी दमदार बैटरी और मोटर मिलेगी। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Bajaj Chetak 3001 इलेक्ट्रिक स्‍कूटर को लॉन्‍च किया गया। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में कई निर्माताओं की ओर से इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स को ऑफर किया जाता है। प्रमुख वाहन निर्माता Bajaj Auto की ओर से भी Bajaj Chetak की बिक्री की जाती है। 17 जून 2025 को इस स्‍कूटर के नए वर्जन Bajaj Chetak 3001 को औपचारिक तौर पर लॉन्‍च कर दिया गया है। इसमें किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। इसमें कितनी दमदार बैटरी और मोटर को दिया गया है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्‍च हुआ Bajaj Chetak 3001 इलेक्ट्रिक स्‍कूटर

    बजाज ऑटो की ओर से इलेक्ट्रिक स्‍कूटर सेगमेंट में Bajaj Chetak 3001 को लॉन्‍च कर दिया है। इस स्‍कूटर को 2903 के अपग्रेड के तौर पर लॉन्‍च (Electric scooter launch India) किया गया है। खास बात यह है कि इस स्‍कूटर को नए प्‍लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिसमें कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जा रहा है।

    क्‍या है खासियत

    निर्माता की ओर से इस स्‍कूटर में स्‍टील मेटल बॉडी को दिया गया है। इसके साथ ही इसमें नया फ्लोरबोर्ड बैटरी आर्किटेक्‍चर को दिया गया है। जिससे बेहतर स्‍टेबिलिटी मिलती है। स्‍कूटर में 35 लीटर की क्षमता का बूट स्‍पेस दिया गया है। साथ ही टैकपैक में वैकल्पिक तौर पर कॉल एक्‍सेप्‍ट/रिजेक्‍ट, म्‍यूजिक कंट्रोल, गाइड मी होम लाइट्स, हिल होल्‍ड असिस्‍ट, रिवर्स लाइट, ऑटो फ्लैशिंग स्‍टॉप लैंप जैसे फीचर्स (Bajaj Chetak 3001 features) को दिया गया है।

    कितनी दमदार बैटरी और मोटर

    Bajaj Chetak 3001 में तीन किलोवाट की फ्लोरबोर्ड बैटरी को दिया गया है। जिसे 750 किलोवाट के चार्जर से तीन घंटे 50 मिनट में 0-80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। एक बार चार्ज करने के बाद यह स्‍कूटर 127 किलोमीटर (Chetak EV range) तक चलाया जा सकता है। इसमें आईपी 67 रेटिंग की बैटरी को दिया गया है।

    अधिकारियों ने कही यह बात

    नए स्‍कूटर के लॉन्‍च के मौके पर बजाज ऑटो में अर्बनाइट बिजनेस यूनिट के हेड एरिक वास ने कहा कि चेतक 3001 इलेक्ट्रिक स्कूटरों को बड़े पैमाने पर अपनाने के लिए बेंचमार्क सेट करता है। अगली पीढ़ी के प्लेटफॉर्म पर बना हुआ यह स्‍कूटर ज्‍यादा रेंज और बेहतर प्रदर्शन प्रदान करता है जिसकी भारतीय स्कूटर सवार मांग करते हैं।

    कितनी है कीमत

    बजाज की ओर से चेतक 3001 इलेक्ट्रिक स्‍कूटर को 99990 रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत (Chetak EV price)पर लॉन्‍च किया है।

    किनसे है मुकाबला

    बजाज चेतक 3011 को इलेक्ट्रिक स्‍कूटर सेगमेंट में लॉन्‍च किया गया है। इस स्‍कूटर का बाजार में सीधा मुकाबला Ather, Ola, TVS जैसे वाहन निर्माताओं के इलेक्ट्रिक स्‍कूटर के साथ होगा। इसके अलावा इसे जल्‍द लॉन्‍च होने वाले Vida के नए स्‍कूटर से भी चुनौती मिलेगी।