Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bajaj Auto ने भारत में लॉन्च की 2019 Dominar 400, जानें क्या है कीमत

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Fri, 05 Apr 2019 08:31 AM (IST)

    Bajaj Auto ने भारतीय बाजार में अपनी 2019 Dominar 400 लॉन्च कर दी है। नई Dominar सभी डुअल चैनल ABS वेरिएंट के साथ Bajaj Auto के डीलरशिप्स पर उपलब्ध है

    Bajaj Auto ने भारत में लॉन्च की 2019 Dominar 400, जानें क्या है कीमत

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Bajaj Auto ने भारतीय बाजार में अपनी 2019 Dominar 400 लॉन्च कर दी है। नई Dominar सभी डुअल चैनल ABS वेरिएंट के साथ Bajaj Auto के डीलरशिप्स पर उपलब्ध है। कंपनी ने इसे दो कलर वेरिएंट Aurora Green और Vine Black में उतारा है। नई Dominar की कीमत 1,73,870 (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई Dominar अब लिक्विड कूल्ड 373.3cc DOHC इंजन के साथ आती है। यह इंजन 8650 rpm पर 40 PS की अधिकतम पावर और 7000 rpm पर 35 PS की पावर जनरेट करता है। इसके अलावा इसमें अपग्रेड फीचर्स के साथ 43mm अपसाइड डाउन (USD) फॉर्क्स दिया गया है जो कि पावरफुल मस्कुलर लुक के साथ बेहतर हैंडलिंग और कंफर्ट के साथ आती है। नए ट्विन बैरेल एग्जॉस्ट थ्रोटी एग्जॉस्ट नोट के साथ हैवी बैस देता है, जो कि एक स्पोर्टी फील के साथ आती है।

    2019 Dominar 400 में अब लंबी दूरी के दौरे के दौरान गियर को सुरक्षित करने की मदद करने के लिए सीट के नीचे बुंगी पट्टियों की तरह दिया गया है। इसके अलावा इसमें फिर से डिजाइन की गई दूसरी डिस्प्ले, गियर पॉजिशन, ट्रिप इन्फोर्मेशन और स्पेस क्राफ्ट प्रेरित टैंक पैड डेकल्स दिए गए हैं।

    डीलरशिप पर 2019 Bajaj Dominar 400 की बुकिंग पहले से ही शुरू है, जहां ग्राहक 1 से 5 हजार रुपये की टोकन राशि देकर इसे बुक कर सकते हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Royal Enfield Classic 350, Honda CB 300R, KTM 250 Duke, BMW G 310 R और TVS Apache RR 310 जैसी बाइक्स से होगा।

    यह भी पढ़ें:

    Jeep Compass Sport Plus नए फीचर्स के साथ भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत

    इस इलेक्ट्रिक सुपरबाइक के फीचर्स से हटा पर्दा, सिंगल चार्ज पर देगी 320KM तक का माइलेज

    comedy show banner
    comedy show banner