Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Auto Expo 2025: Mini Cooper S JCW भारत में लॉन्च, मिला नया ब्लैक थीम डिजाइन

    Updated: Sun, 19 Jan 2025 02:00 PM (IST)

    Mini Cooper S John Cooper Works को Auto Expo 2025 में लॉन्च किया गया। इसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में 55.90 लाख रुपये की एक्स-शोरूम में लॉन्च किया गया। इसमें कुछ नए डिजाइन एलिमेंट को शामिल किया गया है जिससे यह और भी शानदार लगती है। इसमें किसी तरह का मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 2-डोर हैचबैक को स्पोर्टी लुक दिया गया है।

    Hero Image
    Auto Expo 2025 में Mini Cooper S JCW लॉन्च हुई।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Auto Expo 2025 में Mini Cooper S John Cooper Works को लॉन्च किया गया। मिनी कूपर के इस वेरिएंट में 2-डोर हैचबैक के मैकेनिकल्स में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इसके कुछ डिजाइन एलिमेंट को शामिल किया गया है। आइए जानते हैं कि नई मिनी कूपर एस जॉन कूपर वर्क्स एस में क्या नया मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या मिला नया?

    • Mini Cooper S John Cooper Works में एक अलग डिजाइन स्टाइल को जोड़ा गया है। इसका ओवरऑल सिल्हूट गोलाकार एलईडी हैडलाइट्स और आइकॉनिक यूनियन जैक टेल लाइट दिया गया है। इसमें 2-डोर हैचबैक को स्पोर्टी लुक और आगे-पीछे के बंपर को पूरी तरह से फिस से डिजाइन किया गया है। इसके ग्रिल को मिनी बैज और बंपर को ब्लैक-आउट के साथ डिजाइन किया गया है। Mini Cooper S John Cooper Works में  ब्लैक अलॉय व्हील और ग्रिल पर जॉन कूपर वर्क्स बैज भी दिया गया है।
    • इसके इंटीरियर की बात करें तो डैशबोर्ड, सीट और सेंटर आर्मरेस्ट पर रेड कलर के एक्सेंट और लाइट एलिमेंट के साथ ब्लैक थीम दी गई है। इसके अलावा, मिनी कूपर एस के इंटीरियर में जॉन कूपर वर्क्स पैक से किसी तरह का कोई अंतर नहीं है।

    फीचर्स

    • इसमें फीचर्स की बात करें तो सुविधाएं पहले की तरह ही दी गई है, जिसमें टचस्क्रीन के रूप में 9.4-इंच का गोलाकार OLED डिस्प्ले, हेड-अप डिस्प्ले (HUD) और ऑटो AC शामिल हैं। इसमें मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और ड्राइवर की सीट के लिए मसाज फंक्शन शामिल है।
    • पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग (मानक के रूप में), ऑटो-होल्ड फ़ंक्शन के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और एक लेवल-1 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स से लैस किया गया है।

    इंजन

    Mini Cooper S John Cooper Works में किसी तरह का मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें आपको वहीं, 2.0L टर्बो पेट्रोल B48 इंजन मिलेगा, जो 204 bhp की पावर और 300 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी पावर को 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जो सिर्फ आगे के पहियों तक पावर पहुंचाता है। यह महज 6.6 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है।

    कीमत

    Auto Expo 2025 में Mini Cooper S John Cooper Works को 55.90 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। वैसे तो भारत में इसका कोई सीधा मुकाबला किसी से नहीं है, लेकिन इसे मर्सिडीज़-बेंज GLA, BMW X1 और ऑडी Q3 से टक्कर मिल सकती है।

    यह भी पढ़ें- Auto Expo 2025 में नई BMW X3 लॉन्च, डिजाइन से लेकर फीचर्स तक सब कुछ मिला नया