Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Auto Expo 2025 में लॉन्च हुई भारत की पहली सोलर से चलने वाली कार, सिंगल चार्ज में देगी 250km की रेंज

    Updated: Tue, 21 Jan 2025 11:59 AM (IST)

    India Mobility Global Expo 2025 में भारत की पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार Vayve Eva लॉन्च हुई। इसे कंपनी ने तीन वेरिएंट नोवा स्टेला और वेगा में लेकर आई है। इसे कंपनी ने बैटरी रेंटल प्लान और बिना सब्सक्रिप्शन के साथ लेकर आई है। बैटरी रेंटल वाले की कीमत 3.25 लाख रुपये और बिना सब्सक्रिप्शन प्लान के इसकी कीमत 3.99 लाख रुपये है।

    Hero Image
    Vayve Eva Solar Car Auto Expo 2025 में लॉन्च हुई।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में वायवे ने अपनी नई सौर ऊर्जा से चलने वाली कार ‘ईवा’ को लॉन्च किया है। यह तीन ट्रिम्स - नोवा, स्टेला और वेगा में लाई गई है। इसे बैटरी बैटरी सब्सक्रिप्शन के साथ भी लाया गया है, जिसकी कीमत शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.25 लाख रुपये है और बैटरी के साथ 3.99 लाख रुपये रखी गई है। इसकी डिलीवरी साल 2026 के मध्य से शुरू किया जाएगा। इसकी प्री-बुकिंग लॉन्च के साथ ही शुरू की जा चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डाइमेंशन

    Vayve Eva में एक 2-दरवाजा, 2-सीटर क्वाड्रिसाइकिल है जिसे खासतौर पर शहरी यात्रा के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी लंबाई 3,060 मिमी, चौड़ाई 1,150 मिमी और ऊंचाई 1,590 मिमी है, जबकि व्हीलबेस 2,200 मिमी है। यह 170 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस भी दी गई है।

    कलर ऑप्शन

    1. शैम्पेन गोल्ड
    2. मूनस्टोन व्हाइट
    3. रोज कोरल
    4. चेरी रेड
    5. स्काई ब्लू
    6. लाइट प्लेटिनम

    बैटरी और ड्राइविंग रेंज

    • Solar Electric Car ईवा में 14 kWh का बैटरी पैक दी गई है, जो IP68 सर्टिफिकेशन के साथ आती है, जिससे यह पानी और धूल से सेफ रहेगी। इसमें लगी हुई बैटरी एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 250 किमी की ड्राइविंग रेंज देती है। बैटरी को चार्ज करने के लिए, इसमें पीछे की ओर एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 8 bhp की पावर और 40 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह महज 5 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है और इसकी अधिकतम स्पीड 70 किमी/घंटा है।
    • ईवा एसी और डीसी दोनों प्रकार की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। एक मानक 15A सॉकेट से बैटरी 4 घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है, जबकि CCS2 डीसी फास्ट चार्जर का उपयोग करने पर यह समय केवल 45 मिनट हो जाता है, और सिर्फ 5 मिनट की चार्जिंग से 50 किमी की रेंज बढ़ाई जा सकती है।

    फीचर्स

    Solar Electric Car ईवा में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं, जो निम्नलिखित है

    • क्लाइमेट कंट्रोल
    • पैनोरमिक सनरूफ
    • टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
    • एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट
    • वाहन डायग्नोस्टिक्स और ओटीए अपडेट्स
    • डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
    • एयरबैग्स
    • छह-तरफा एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
    • दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील

    पीछे की बेंच पर एक वयस्क और एक बच्चा आराम से बैठ सकते हैं। इसके अलावा, इसमें एक सोलर रूफ दी गई है, जो प्रति वर्ष 3,000 किमी तक की अतिरिक्त रेंज प्रदान करता है (औसतन 10 किमी प्रतिदिन)।

    कीमत

    Solar Electric Car EVA को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जो नोवा, स्टेला और वेगा है।

    1. Nova - बैटरी रेंटल प्लान के साथ 3.25 लाख रुपये और बिना सब्सक्रिप्शन के 3.99 लाख रुपये है।
    2. Stella - बैटरी रेंटल प्लान के साथ 3.99 लाख रुपये और बिना सब्सक्रिप्शन के 4.99 लाख रुपये है।
    3. Vega - बैटरी रेंटल प्लान के साथ 4.49 लाख रुपये और बिना सब्सक्रिप्शन के 5.99 लाख रुपये है।

    यह भी पढ़ें- Auto Expo 2025 में Hyundai ने शोकेस की Creta Flex Fuel, कितना दमदार होगा इंजन और कब तक होगी लॉन्‍च, पढ़ें खबर