Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apollo Tyres एसयूवी सेगमेंट के लिए लॉन्च किया Apterra AT2 टायर, दी गई हैं खास टेक्नोलॉजी

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 12 Sep 2019 02:41 PM (IST)

    Apollo टायर्स ने भारत में अपना एसयूवी सेगमेंट बेस्ड Apterra टायर रेंज की दूसरा वर्जन पेश लॉन्च किया है

    Apollo Tyres एसयूवी सेगमेंट के लिए लॉन्च किया Apterra AT2 टायर, दी गई हैं खास टेक्नोलॉजी

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Apollo टायर्स ने भारत में अपना एसयूवी सेगमेंट बेस्ड Apterra टायर रेंज की दूसरा वर्जन पेश लॉन्च किया है। नया Apterra AT2 रेंज सॉ-टूथ शोल्डर टेक्नोलॉजी के साथ डिजाइन किया गया है, जो ऑल टेर्रेन परफॉर्मेंस, ड्यूरेबिलिटी और पंचर प्रतिरोध से अपग्रेड है। Apterra AT2 ने अपोलो की मौजूदा Apterra रेंज के टायर को कंप्लीट किया और अब एसयूवी के लगभग पूरे स्पेक्ट्रम को कवर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apollo Apterra HT2 8 साइज में उपलब्ध है और इसे एसयूवी को टार्गेट करने के लिए लॉन्च किया गया है, यानी Pajero Sports, Fortuner, Xuv 300, Scorpio, Safari, Hexa, TUV 300, Compass, Isuzu MUX, V Cross और Bolero जैसी गाड़ियों के लिए है।

    पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में कंपनी के पास 30 फीसद की हिस्सेदारी है और करीब 16 फीसद की हिस्सेदारी रिप्लेसमेंट सेगमेंट में है। कंपनी का दावा है कि Apollo के पैसेंजर व्हीकल्स की रेंज अब 90 फीसद मार्केट को कवर करती है।

    टायर्स को पेश करते हुए Apollo टायर्स लिमिटेड के प्रेसिडेंट, एशिया पेसिफिक, मिडल ईस्ट और अफ्रीका (APMEA), सतीश शर्मा ने कहा, "विभिन्न प्रकार के रास्तों और कामों के लिए खास टायरों के साथ हम भारत में एसयूवी सेगमेंट पर अपना ध्यान तेज कर रहे हैं, क्योंकि यात्री कारों की तुलना में एसयूवी गाड़ियों का सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है। परीक्षण के उत्कृष्ट परिणामों और अपोलो ऐप्टेरा AT2 को विकसित करने में विश्वस्तर पर किए गए प्रयासों ने हमें यह विश्वास प्रदान किया है कि यह टायर ऑल-टेरेन टायरों के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित करेगा और एसयूवी सेगमेंट में हमारी प्रमुखता को बल प्रदान करेगा।"

    ये भी पढ़ें:

    Nissan Kicks Travelogue: खंडाला की वादियों में मानसून का मजा एसयूवी के साथ

    मंदी से निपटने की पूरी तैयारी में जुटी मारुति सुजुकी, ग्रामीण क्षेत्रों में बनाएगी नए ग्राहक

     

    comedy show banner