Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2025 Volvo XC 90 हुई भारतीय बाजार में लॉन्‍च, दमदार इंजन के साथ मिले बेहतरीन फीचर्स, जानें कितनी है कीमत

    Updated: Wed, 05 Mar 2025 08:31 AM (IST)

    यूरोप की प्रमुख वाहन निर्माता Volvo की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन कारों और एसयूवी की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से हाल में ही नई एसयूवी के तौर पर XC90 को लॉन्‍च कर दिया गया है। इसमें किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। कितना दमदार इंजन एसयूवी में मिलेगा। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    2025 Volvo XC90 भारत में हुई लॉन्‍च, जानें कीमत और फीचर्स।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। स्‍वीडन की वाहन निर्माता Volvo की ओर से भारतीय बाजार में March 2025 में नई एसयूवी के तौर पर 5 Volvo XC90 को लॉन्‍च कर दिया गया है। इसमें कितना दमदार इंजन दिया गया है। किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। किन एसयूवी से इसे चुनौती मिलेगी। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2025 Volvo XC90 हुई लॉन्‍च

    वोल्‍वो की ओर से भारत में औपचारिक तौर पर 2025 Volvo XC90 एसयूवी को लॉन्‍च कर दिया गया है। एसयूवी को प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में लाया गया है, जिसमें कई बेहतरीन फीचर्स ऑफर किए गए हैं।

    कैसे हैं फीचर्स

    कंपनी की ओर से एसयूवी में 11.3 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम दिया गया है। इसके साथ ही इसमें मल्‍टी जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, ADAS, पावर्ड और मेमोरी सीट्स, एंबिएंट लाइट्स, पैनोमिरक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, एयर प्‍यूरीफायर, 360 डिग्री कैमरा, एलईडी लाइट्स, जैसे कई फीचर्स को दिया गया है।

    कितना दमदार इंजन

    वोल्‍वो की ओर से 2025 XC90 एसयूवी में माइल्‍ड हाइब्रिड तकनीक के साथ इंजन को दिया गया है। इसमें दो लीटर की क्षमता के माइल्‍ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन को ही दिया गया है। एसयूवी में पेट्रोल इंजन के अलावा डीजल इंजन का विकल्‍प नहीं दिया गया है। इसमें मिलने वाले पेट्रोल इंजन से एसयूवी को 250 बीएचपी की पावर और 360 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। एसयूवी में 8स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को दिया गया है। यह इंजन इतना ताकतवर है कि गाड़ी को 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड से सिर्फ 7.7 सेकेंड में ही चलाया जा सकता है।

    कितनी लंबी-चौड़ी

    2025 Volvo XC90 की लंबाई 4953 एमएम रखी गई है। इसकी चौड़ाई 1931 एमएम, ऊंचाई 1773 एमएम रखी गई है। एसयूवी का व्‍हीलबेस 2984 एमएम है और इसकी ग्राउंड क्‍लियरेंस 238 से 267 एमएम रखी गई है। इसमें 71 लीटर की क्षमता का पेट्रोल टैंक दिया गया है।

    कितनी है कीमत

    Volvo की ओर से 2025 XC90 एसयूवी को प्रीमियम एसयूवी के तौर पर लाया गया है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 1.03 करोड़ रुपये रखी गई है। एसयूवी को कुल छह रंगों के विकल्‍प में लाया गया है। जिसमें Onyx Black, Crystal White, Denim Blue, Bright Dusk, Vapour Grey और Mulberry Red रंग शामिल हैं।

    किनसे होगा मुकाबला

    2025 Volvo XC90 एसयूवी का भारतीय बाजार में सीधा मुकाबला Audi Q7, Mercedes Benz GLE, BMW X5, Jeep Grand Cherokee जैसी एसयूवी से होगा।