Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2025 Suzuki V-Strom भारत में लॉन्च, नया कलर समेत मिले बेहतरीन फीचर्स

    सुजुकी मोटरसाइकिल ने भारत में अपनी लोकप्रिय एडवेंचर टूरर बाइक 2025 Suzuki V-Strom 800DE को लॉन्च किया है। यह नवीनतम OBD-2B उत्सर्जन मानकों के अनुरूप है। इंजन अपडेट के साथ इसमें नए रंग और फीचर्स भी हैं। 776cc का पैरेलल-ट्विन इंजन स्मूथ राइडिंग सुनिश्चित करता है। इसमें तीन राइडिंग मोड्स और ग्रेवल मोड भी है। इसकी कीमत 1030000 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Thu, 05 Jun 2025 07:00 PM (IST)
    Hero Image
    2025 Suzuki V-Strom 800DE भारत में लॉन्च हुई।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। सुजुकी मोटरसाइकिल मे अपनी पॉपुलर एडवेंचर टूरर बाइक 2025 Suzuki V-Strom 800DE को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसका इंजन अब नवीनतम OBD-2B उत्सर्जन के अनुरूप हो गया है। इसके इंजन को अपडेट मिलने के साथ ही इसे नया कलर और फीचर्स भी दिए गए हैं। इसे नए अपडेट मिलने के बाद यह पहले से ज्यादा बेहतरीन हो गई है। आइए इसके बारे में विस्तार में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2025 Suzuki V-Strom के नए कलर ऑप्शन

    इसे तीन नए शानदार कलर ऑप्शन दिए गए हैं, जो पहले से ज्यादा अट्रैक्टिव दिखाई देते हैं। इसे पर्ल टेक व्हाइट, चैंपियन येलो नंबर 2 और ग्लास स्पार्कल ब्लैक कलर के साथ अपडेट किया गया है।

    2025 Suzuki V-Strom का इंजन

    इसमें 776 cc पैरेलल-ट्विन DOHC इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें दिया गया 270-डिग्री क्रैंकशाफ्ट डिजाइन स्मूथ राइड देता है। इसका इंजन अब OBD-2B उत्सर्जन के अनुरूप हो गया है, जिसकी वजह से यह अब पर्यावरण के अनुरूप हो गई है।

    2025 Suzuki V-Strom का हैंडलिंग और सस्पेंशन

    V-Strom 800DE को एक कठोर स्टील फ्रेम पर तैयार किया गया है। इससे बाइक चलाने के दौरान बेहतरीन हैंडलिंग मिलती है। इसमें लंबा व्हीलबेस, ऊंची ग्राउंड क्लीयरेंस और चौड़ा हैंडलबार दिया गया है। इसके सस्पेंशन की बात करें, तो इसमें  इसमें Hitachi Astemo (SHOWA) इनवर्टेड फ्रंट फोर्क और Hitachi Astemo (SHOWA) मोनो-शॉक रियर सस्पेंशन दिया गया है। इसे हाथ से एडजस्ट की जा सकने वाली स्प्रिंग प्रीलोड की सुविधा है। इसमें 21-इंच का एल्यूमीनियम फ्रंट रिम, वायर-स्पोक व्हील्स और डनलप ट्रेडमैक्स मिक्सटूर एडवेंचर टायर दिए गए हैं। लंबी दूरी के सफर के लिए इसमें 20-लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है।

    2025 Suzuki V-Strom के फीचर्स

    V-Strom 800DE कई इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स के साथ आती है, जो राइडिंग एक्सपीरिएंस को आरामदायक बनाते हैं। इसमें इसमें तीन अलग-अलग राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। इसमें इसमें एक खास 'ग्रेवल मोड' भी शामिल है। यह राइड-बाई-वायर इलेक्ट्रॉनिक थ्रोटल दिया गया है। बी-डाइरेक्शनल क्विक शिफ्ट सिस्टम, ABS, लो RPM असिस्ट, इजी स्टार्ट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    2025 Suzuki V-Strom की कीमत

    अपडेटेड Suzuki V-Strom 800DE को भारत में 10,30,000 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। इसे आप Suzuki के बिग बाइक डीलरशिप के जरिए खरीद सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- 2025 Yezdi Adventure बिल्कुल नए लुक के साथ लॉन्च, पहले से सस्ती और ज्यादा फीचर्स से हुई लैस