Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2025 Kia Carens Clavis भारत में हुई लॉन्च, जानिए किस वेरिएंट की कितनी कीमत

    Updated: Fri, 23 May 2025 12:05 PM (IST)

    2025 Kia Carens Clavis Launched किआ कैरेंस क्लाविस 2025 भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.50 लाख रुपये है। यह सात वेरिएंट- HTE HTE (O) HTK HTK Plus HTK Plus (O) HTX और HTX Plus में उपलब्ध है। इसमें 1.5-लीटर NA पेट्रोल 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। अलग-अलग वेरिएंट में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प दिए गए हैं।

    Hero Image
    2025 किआ कैरेंस क्लाविस भारत में लॉन्च कीमत और वेरिएंट की जानकारी

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। 2025 Kia Carens Clavis MPV को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे भारत में 11.50 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च की गई है। इसे भारत में 7 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जो HTE, HTE (O), HTK, HTK Plus, HTK Plus (O), HTX और HTX Plus है। इसे कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च किया गयाहै। आइए जानते हैं कि किआ कैरेंस क्लाविस के किस वेरिएंट की कीमत क्या है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीमत

    वेरिएंट

    1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन (रुपये में)

    1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन

    1.5-लीटर डीजल इंजन

    6-स्पीड MT

    6-स्पीड MT

    6-स्पीड iMT

    7-स्पीड DCT

    6-स्पीड MT

    6-स्पीड AT

    HTE 7-सीटर

    11.50 लाख

    13.50 लाख

    HTE(O) 7-सीटर

    12.50 लाख

    13.40 लाख

    14.55 लाख

    HTK 7-सीटर

    13.50 लाख

    14.40 लाख

    15.52 लाख

    HTK Plus 7-सीटर

    15.40 लाख

    16.90 लाख

    16.50 लाख

    18 लाख

    HTK Plus (O) 7-सीटर

    16.20 लाख

    17.70 लाख

    17.30 लाख

    HTX 7-सीटर

    18.40 लाख

    18.70 लाख

    19.50 लाख

    HTX Plus 7-सीटर

    19.40 लाख

    19.70 लाख

    21.50 लाख

    HTX Plus 6-सीटर

    19.40 लाख

    19.70 लाख

    21.50 लाख

    इंजन ऑप्शन 

    इंजन

    1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन

    1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल

    1.5-लीटर डीजल

    पावर

    115 PS

    160 PS

    116 PS

    टॉर्क

    144 Nm

    253 Nm

    250 Nm

    ट्रांसमिशन 

    6-स्पीड MT

    6-स्पीड MT, 6-स्पीड iMT, 7-स्पीड DCT

    6-स्पीड MT, 6-स्पीड AT

    एक्सटीरियर

    1. Kia Carens Clavis को बोल्ड डिजाइन दिया गया है। इसका फेशिया पहले से ज्यादा बेहतर है। इसमें तीन-पॉड एलईडी हेडलाइट्स दिए गए हैं, जो स्लीक इनवर्टेड वी-शेप्ड एलईडी डीआरएल द्वारा आउटलाइन किए गए हैं। इसके ग्रिल में ब्लैंक-ऑफ डिजाइन दिया गया है, जो नए मॉडल को एयर इनलेट, रग्ड ब्लैक क्लैडिंग और एक फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट के साथ एक स्पोर्टी टच देता है। इसमें नए 17-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें सिल्वर रूफ रेल और क्रोम डोर हैंडल भी हैं।
    2. इसके पीछे की तरफ कैरेंस क्लैविस में कनेक्टेड LED टेल लाइट्स दी गई है, जो इस प्रीमियम MPV को एक स्लीक और मॉडर्न लुक देता है। इसके फ्रंट की तरह ही रियर बंपर में भी रग्ड ब्लैक क्लैडिंग और स्पोर्टी और टफ लुक के लिए फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है।
    3. किआ कैरेंस क्लैविस को 8 मोनोटोन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है, जो ग्रेविटी ग्रे, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, क्लियर व्हाइट, इंपीरियल ब्लू, प्यूटर ऑलिव, आइवरी सिल्वर ग्लॉस और स्पार्कलिंग सिल्वर है।

    इंटीरियर

    1. Kia Carens Clavis में काफी बेहतरीन इंटीरियर दिया गया है। इसके हाई वेरिएंट में नेवी ब्लू और बेज कलर दिया गया है, जबकि नीचे के वेरिएंट में ब्लैक और बेज थीम का इस्तेमाल किया गया है। इसमें दो 12.3-इंच फ्री-स्टैंडिंग स्क्रीन दी गई है। इसमें डुअल-टोन टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
    2. इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम के नीचे टेंपरेचर और वॉल्यूम को एडजस्ट करने के लिए टच इनेबल कंट्रो पैनल दिया गया है, जिसे एक बटन दबाकर एयर कंडीशनर और इंफोटेनमेंट कंट्रोल के बीच स्विच किया जा सकता है। इसमें बेज लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसके बीच में कैप्टन सीट दी गई है।

    फीचर्स

    1. Kia Carens Clavis में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसमें डुअल 12.3-इंच स्क्रीन (एक इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरी इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए), पैनोरमिक सनरूफ, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, 4-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और पैडल शिफ्टर्स भी दिए गए हैं।
    2. इसमें पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा, ऑटो होल्ड के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही लेवल-2 ADAS के लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- Kia Carens Clavis Video Review: किआ की इस कार में क्या है खास?