Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia Carens Clavis Video Review: किआ की इस कार में क्या है खास?

    Updated: Fri, 16 May 2025 01:08 PM (IST)

    Kia Carens Clavis 23 मई 2025 को लॉन्च होने वाली है। इस एमपीवी में 26.62 इंच ड्यूल स्‍क्रीन वेंटिलेटिड सीट्स 64 रंग एंबिएंट लाइट्स 360 डिग्री कैमरा और बोस ऑडियो सिस्‍टम जैसे कई बेहतरीन फीचर्स हैं। किआ कैरेंस क्लेविस को पहली बार चलाकर देखा गया है। वीडियो में देखें कि यह MPV आपके लिए फायदे का सौदा है या नहीं।

    Hero Image
    Kia Carens Clavis Review: कैसी है किआ की नई कार?

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। नई Kia Carens Clavis भारतीय बाजार में 23 मई, 2025 को लॉन्च होने वाली है। इस एमपीवी को कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। नई Carens Clavis में 26.62 इंच ड्यूल स्‍क्रीन, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, 64 रंग एंबिएंट लाइट्स, 360 डिग्री कैमरा, एयर प्‍यूरीफायर, बोस ऑडियो सिस्‍टम, वायरलेस फोन चार्जर, टू स्‍पोक स्‍टेयरिंग व्‍हील, ड्यूल टोन इंटीरियर, ब्‍लैक साइड डोर गार्निश, 17 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, पुश बटन स्‍टॉर्ट/स्‍टॉप, सेकेंड रो कैप्‍टन सीट्स, ऑल विंडो अप-डाउन के साथ ही पैनोरमिक सनरूफ और ADAS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी संभावित एक्‍स शोरूम कीमत 12 लाख रुपये के आस- पास से शुरू हो सकती है। हमने नई क्वालिस को पहली बार चलाकर (Kia Carens Clavis Review) देखा और सीमित समय के साथ कई मायनों में इसे परखने की कोशिश की। नीचे दिए वीडियो में हमने बताया है कि क्या यह MPV आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है या नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें