Kawasaki Ninja 650 का स्पेशल एडिशन लॉन्च, मिले कई बेहतरीन फीचर्स
भारतीय बाजार में 2025 Kawasaki Ninja 650 KRT Edition लॉन्च हो गई है। इसे भारत में 7.27 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। इसमें किसी तरह का मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है इसमें केवल कॉस्मेटिक बदलाव किया गया है। जिसके बाद से यह पहले से ज्दाया शानदार दिखने लगी है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। कावासाकी ने भारतीय बाजार में 2025 Kawasaki Ninja 650 KRT Edition को लॉन्च किया है। भारत में इसे 7,27,000 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। इसने मानक वर्जन की जगह ली है और यह अपनी पिछले मॉडल से 11,000 रुपये ज्यादा महंगी है। आइए जानते हैं कि 2025 Kawasaki Ninja 650 KRT Edition में क्या कुछ नया दिया गया है?
कैसा है इसका इंजन?
2025 Kawasaki Ninja 650 KRT Edition में 649cc लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया है। यह इंजन 67.3 PS की पावर और 64 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच वाले 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसके आलावा, इसमें तीन चुनिंदा राइडिंग मोड को भी दिया गया है।
बेहतरीन फीचर्स से है लैस
2025 Kawasaki Ninja 650 KRT Edition में 4.3 इंच का TFT कलर डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें राइडर को सभी जरूरी जानकारी मिलती है। इसके अलावा, इसमें मोबाइल डिवाइस के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और ऑल-एलईडी लाइटिंग दी गई है। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल और डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दो मोड में मिलता है। मोड 1 कॉर्नरिंग में सहायता करता है, जबकि मोड 2 ज्यादा व्हील स्पिन के जवाब में पहले सक्रिय होता है, जिससे ग्रिप को बढ़ाने के लिए इंजन की शक्ति कम हो जाती है। यह दूसरा मोड खासकर गीली सड़कों पर ड्राइव करने के दौरान फायदेमंद रहेगी।
अंडपनिपिंग
2025 Kawasaki Ninja 650 KRT Edition में प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी के साथ पारंपरिक टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर मोनोशॉक के साथ स्टील ट्रेलिस फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। इसमें आगे और पीछे की तरफ 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो 120 सेक्शन का फ्रंट और 160 सेक्शन का रियर टायर है। बाइक में आगे की तरफ 300mm की ट्विन डिस्क और 220mm का रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है।
कलर ऑप्शन
2025 Kawasaki Ninja 650 KRT Edition को कैंडी स्टील फर्नेस ऑरेंज/मेटालिक स्पार्क ब्लैक के साथ मेटैलिक रॉयल पर्पल और मेटैलिक मैट ओल्ड स्कूल ग्रीन के साथ मेटैलिक स्पार्क ब्लैक में लेकर आया गया है। हालांकि, इन कलर को अबी भारतीय बाजार में नहीं लेकर आया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।