Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hero ने एक साथ लॉन्च की दो मोटरसाइकिल, नए इंजन समेत मिले ये फीचर्स

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 02:00 PM (IST)

    हीरो मोटोकॉर्प ने 2025 Hero Glamour और 2025 Hero Super Splendor Xtec को OBD-2B इंजन के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इन दोनों को नए इंजन के साथ लॉन्च करने के साथ कुछ नए अपडेट भी दिए गए हैं। इन दोनों को अपडेट मिलने के साथ ही कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है। आइए इनके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    2025 Hero Glamour and Super Splendor Xtec

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत सरकार ने सभी मोटरसाइकिल और स्कूटर के लिए OBD-2B इंजन के को जरूरी कर दिया है। इसके बाद से ही सभी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों में इस इंजन के साथ अपडेट करना शुरू कर दिया है। हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपडेटेड 2025 Hero Glamour और 2025 Hero Super Splendor Xtec को OBD-2B इंजन के साथ लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी ने इन दोनों को कई फीचर्स से अपडेट भी किया है। आइए जानते हैं कि इन दोनों में क्या फीचर्स दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. 2025 Hero Glamour

    1. कीमत

    हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपडेटेड 2025 Glamour लॉन्च किया है। यह दो वेरिएंट फ्रंट डिस्क और फ्रंट ड्रम ब्रेक के साथ आती है। इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 86,698 रुपये और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 90,698 रुपये है। यह दोनों वेरिएंट ही अब OBD-2B इंजन के साथ अपडेट हो गए हैं, जिसके बाद से इसकी कीमत में 2000 रुपये के बढ़ोतरी भी हुई है।

    2025 Hero Super Splendor Xtec

    2. कलर ऑप्शन

    दोनों ही वेरिएंट को तीन कलर ऑप्शन के साथ लाया गया है, जो कैंडी ब्लेजिंग रेड, ब्लैक मेटैलिक सिल्वर और टेक्नो ब्लू मेट ब्लैक है। इसके अलावा, ड्रम ब्रेक वेरिएंट को स्पेशल ब्लैक-स्पोर्ट्स रेड कलर स्कीम भी दिया गया है।

    3. इंजन

    1. 2025 Hero Glamour OBD-2B में पिछले मॉडल की तरह ही 124.7cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 10.53PS की पावर और 10.4Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

    4. फीचर्स

    इसमें कई सारे फीचर्स मिलते हैं। ग्लैमर में ऑल-एलईडी हेडलाइट, हैज़र्ड फंक्शन, रियल-टाइम माइलेज इंडिकेटर वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    2. 2025 Hero Super Splendor Xtec

    2025 Hero Super Splendor Xtec

    1. कीमत

    हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में 2025 Hero Super Splendor Xtec को OBD-2B इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 88,128 रुपये है।

    2. इंजन

    इसमें OBD-2B अनुपालक 124.7cc सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसका इंजन पहले की तरह ही 10.7PS की पावर और 10.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

    3. कलर ऑप्शन

    इसे ड्रम और डिस्क ब्रेक दोनों वेरिएंट में पेश किया जाता है। मोटरसाइकिल के स्टाइल को पहले की तरह ही बरकरार रखा गया है। इसमें मैट नेक्सस ब्लू, मैट ग्रे, ब्लैक और कैंडी ब्लेजिंग रेड कलर स्कीम दी गई है।

    4. फीचर्स

    2025 Hero Super Splendor Xtec में ऑल-एलईडी हेडलाइट और डिजिटल कंसोल दिया गया है। इसमें SMS और कॉल अलर्ट के लिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट मिलता है। बाइक चलाते समय मोबाइल फोन को चार्ज करने के लिए USB चार्जर भी दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- 2025 Honda Dio 125 स्‍कूटर हुआ भारतीय बाजार में लॉन्‍च, OBD2B के साथ मिले बेहतर ग्राफिक्‍स और फीचर्स, जानें कितनी है कीमत