Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2025 Kawasaki Ninja 500 भारत में लॉन्च, नया इंजन समेत मिला कलर स्कीम

    कावासाकी इंडिया हाल ही में 2025 Kawasaki Eliminator 500 और 2025 Kawasaki Ninja 650 को नए इंजन और नया कलर स्कीम के साथ लॉन्च किया है। अब कंपनी ने 2025 Kawasaki Ninja 500 को लॉन्च कर दिया है। इसमें भी नया इंजन और कलर स्कीम दिया गया है। इसके फेयरिंग पर ग्रीन हाइलाइट्स दी गई है। यह पहले से 5000 रुपये महंगी हो गई है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Tue, 22 Apr 2025 02:56 PM (IST)
    Hero Image
    2025 Kawasaki Ninja 500 नए इंजन के साथ लॉन्च।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। कावासाकी इंडिया ने अपनी मोटरसाइकिलों को BS6 P2 OBD2B उत्सर्जन वाले इंजन के साथ अपडेट कर रही है। इसी तहत कंपनी ने 2025 Kawasaki Ninja 500 को नए इंजन के साथ लॉन्च किया है। इसे नया इंजन देने के साथ ही नया कलर भी दिया गया है, जिसकी वजह से यह पहले से ज्यादा अट्रैक्टिव हो गई है। आइए जानते हैं कि 2025 Kawasaki Ninja 500 को और कौन से नए अपडेट दिया गया है। इससे पहले कंपनी 2025 Eliminator 500 और 2025 Kawasaki Ninja 650 को लॉन्च कर चुकी है। इनमें भी नया इंजन के साथ ही नया कलर स्कीम दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या मिला नया?

    2025 Kawasaki Ninja 500 को नया मेटालिक कार्बन ग्रे कलरवे कलर दिया गया है। इसे MY24 वर्जन के साथ पेश किए गए एकमात्र मेटैलिक स्पार्क ब्लैक कलरवे की जगह पर दिया गया है। नए कलर के साथ इसके फेयरिंग पर ग्रीन हाइलाइट्स दी गई है, जो इसे पुराने मॉडल से अलग लुक देते हैं।

    कीमत

    नई Kawasaki Ninja 500 को 5.29 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं, MY24 वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 5.24 लाख रुपये थी, जिससे नई निंजा 500 पुराने मॉडल से 5,000 रुपये महंगी हो गई है।

    इंजन

    इसका इंजन अब नवीनतम और अधिक कड़े BS6 P2 OBD2B उत्सर्जन मानकों के अनुरूप हो गया है। इसमें अभी भी 451cc पैरेलल ट्विन-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड मोटर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 44.77 bhp की अधिकतम पावर और 42.6 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

    क्या नहीं बदला?

    • इसके इंजन और कलर स्कीम के अलावा किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इसमें अभी भी आगे की तरफ RSU टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स दिया गया है, रियर सस्पेंशन में मोनो-शॉक सेटअप दिया गया है। इसके दोनों पहियों में सिंगल डिस्क ब्रेक सेटअप दिया गया है।
    • इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें, तो 2025 Kawasaki Ninja 500 में स्प्लिट LED हेडलाइट्स और पूरी तरह से डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और स्मार्टफोन इंटीग्रेशन के साथ आता है। इसकी सीट की ऊंचाई 785 mm, कर्ब वेट 171 kg, फ्यूल टैंक 14 लीटर का मिलता है।

    यह भी पढ़ें- Kawasaki Ninja 650 का स्पेशल एडिशन लॉन्च, मिले कई बेहतरीन फीचर्स