Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda ने एक साथ तीन मोटरसाइकिल को किया अपडेट, नए रंगों और कीमतों के साथ हुई लॉन्च

    Updated: Sat, 05 Apr 2025 02:00 PM (IST)

    हाल ही में होंडा मोटरसाइकिल्स ने अपनी 350cc की बाइक रेंज CB350 H’ness CB350 और CB350RS को अपडेट किया था। अब कंपनी ने इसे नए कलर ऑप्शन और BS6 OBD2B कम्प्लायंट इंजन के साथ लेकर आई है। इन तीनों मोटरसाइकिल को नया कलर ऑप्शन मिलने के बाद और भी शानदार हो गई है। साथ ही अब यह अब E20 इथेनॉल मिश्रित फ्यूल पर भी चल सकती है।

    Hero Image
    2025 Honda CB350, H’ness और CB350RS को नए कलर मिले।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल्स ने अपनी 350cc की सबसे पॉपुलर बाइक रेंज CB350, H’ness CB350 और CB350RS के 2025 वर्जन को लॉन्च किया हैं। इन बाइक को कंपनी ने अब E20 इथेनॉल मिश्रित फ्यूल पर चलने के लिए अपडेट किया गया है और इसके साथ ही नए कलर ऑप्शन भी दिए हैं। इस अपडेट के साथ ही होंडा की ये मोटरसाइकिल अब और भी आकर्षक हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. Honda H’ness CB350

    इसे अब तीन वेरिएंट में लेकर आया गया है, जो DLX, DLX Pro और DLX Pro Chrome है।

    1. DLX वेरिएंट

    • कीमत: 2,10,500 रुपये (एक्स-शोरूम)
    • कलर ऑप्शन: Pearl Deep Ground Grey और Pearl Igneous Black
    • स्टैंडर्ड ब्लैक सीट्स के साथ

    2. DLX Pro वेरिएंट

    • कीमत: 2,13,500 रुपये (एक्स-शोरूम)
    • कलर ऑप्शन: Rebel Red Metallic, Pearl Igneous Black, Pearl Deep Ground Grey
    • Tan कलर सीट्स के साथ

    3. DLX Pro Chrome वेरिएंट

    • कीमत: 2,15,500 रुपये (एक्स-शोरूम)
    • कलर ऑप्शन: Athletic Blue Metallic, Pearl Deep Ground Grey, Pearl Igneous Black
    • क्रोम फेंडर्स, टैन सीट्स और फ्यूल टैंक पर यूनिक ग्राफिक्स

    2, Honda CB350 (2025)

    CB350 को दो वैरिएंट्स में होंडा मोटरसाइकिल ऑफर करती है, जो DLX और DLX Pro है।

    1. DLX वेरिएंट

    • कीमत: 2,15,500 रुपये (एक्स-शोरूम)

    2, DLX Pro वेरिएंट

    • कीमत: 2,18,850 रुपये (एक्स-शोरूम)

    दोनों ही मोटरसाइकिल में एक समान कलर ऑप्शन दिया जा रहा है, जो Mat Axis Grey Metallic, Mat Dune Brown, Rebel Red Metallic, Pearl Igneous Black, Pearl Deep Ground Grey है। इसके साथ ही दोनों में ही टैन सीट्स, बॉडी कलर्ड फेंडर्स, और हेडलैम्प, मिरर, एग्जॉस्ट व सस्पेंशन पर क्रोम फिनिश को भी शामिल किया गया है।

    3. Honda CB350RS

    CB350RS, होंडा की 350cc सेगमेंट में सबसे स्पोर्टी बाइक है और इसे दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, जो DLX और DLX Pro है।

    1. DLX वेरिएंट

    • कीमत: 2,15,500 रुपये (एक्स-शोरूम)
    • कलर ऑप्शन: Pearl Deep Ground Grey, Pearl Igneous Black

    2. DLX Pro वेरिएंट

    • कीमत: 2,18,500 रुपये (एक्स-शोरूम)
    • कलर ऑप्शन: Rebel Red Metallic, Mat Axis Grey Metallic, Pearl Igneous Black, Pearl Deep Ground Grey है।
    • इस वर्जन में स्लीक फेंडर्स, फोर्क गेटर्स, सिंगल-पीस सीट, और ब्लैक फिनिश एग्जॉस्ट व सस्पेंशन दिए गए हैं।

    इंजन और परफॉर्मेंस

    होंडा की इन तीनों मोटरसाइकिल में एक समान इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इन तीनों में ही 348.36cc, एयर-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर, BS6 OBD2B कम्प्लायंट दिया गया है, जो 21 PS की पावर जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

    यह भी पढ़ें- Tata की Electric Cars पर बंपर डिस्काउंट ऑफर, मिल रही 1.5 लाख तक की छूट