Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata की Electric Cars पर बंपर डिस्काउंट ऑफर, मिल रही 1.5 लाख तक की छूट

    Updated: Sat, 05 Apr 2025 12:05 PM (IST)

    Tata EV Cars Discount April 2025 टाटा मोटर्स अप्रैल 2025 के महीने में अपनी इलेक्ट्रिक कारों पर जबरदस्त डिस्काउंट दे रही है। इस डिस्काउंट ऑफर में ग्रीन बोनस एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस और लॉयल्टी बोनस शामिल है। कंपनी अपनी  MY24 और MY25 मॉडल पर डिस्काउंट ऑफर दे रही है। आइए जानते हैं कि Tata Motors की इलेक्ट्रिक कारों पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।

    Hero Image
    Tata की Electric Cars पर अप्रैल 2025 में डिस्काउंट ऑफर।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Tata Motors ने अप्रैल 2025 के महीने में अपनी इलेक्ट्रिक कारों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। इसक ऑफर के तहत कंपनी 1.5 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। इस ऑफर में ग्रीन बोनस, एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस और लॉयल्टी बोनस शामिल है। टाटा मोटर्स की तरफ से दी जा रही इस छूट में कुछ ऑफर को क्लब नहीं किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि Tata Motors के अलग-अलग इलेक्ट्रिक कार पर कितनी छूट दी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. Tata Nexon EV

    यह टाटा की सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक SUV है। इसपर कंपनी 1.20 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। इस ऑफर में MY24 और MY25 मॉडल शामिल है। इसके MY24 मॉडल पर 40,000 रुपये कंज्यूमर ऑफर, 30,000 रुपये स्क्रैपेज या एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसपर 50,000 रुपये टाटा ईवी ग्राहकों के लिए और 20,000 रुपये ICE ग्राहकों के लिए लॉयल्टी बोनस मिल रहा है। इसके MY25 मॉडल पर 30,000 रुपये का एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस दिया जा रहा है।

    2. Tata Punch EV

    टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार पर 70,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके MY24 मॉडल पर कंज्यूमर ऑफर 20,000 रुपये,  एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस 30,000 रुपये छूट मिल रही है। इसके MY25 मॉडल पर 40,000 रुपये का कंज्यूमर ऑफर और 10,000 रुपये का अतिरिक्त स्क्रैपेज या एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।

    3. Tata Tiago EV

    टाटा की यह सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार है। इसपर 1.30 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके MY24 मॉडल पर 85,000 रुपये का कंज्यूमर ऑफर, 15,000 रुपये का अतिरिक्त कंज्यूमर बोनस और 30,000 का स्क्रैपेज या एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके MY25 मॉडल पर 40,000 रुपये का कंज्यूमर ऑफर और 10,000 का स्क्रैपेज या एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।

    4. Tata Curvv EV

    टाटा मोटर्स की यह नई और स्टाइलिश इलेक्ट्रिक कार है। इसपर अप्रैल 2025 में 1.50 लाख रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इसके MY24 मॉडल पर 70,000 रुपये का कंज्यूमर ऑफर (सभी वेरिएंट्स पर), 30,000 रुपये का स्क्रैपेज या एक्सचेंज बोनस और 50,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है। इसके MY25 मॉडल पर केवल 30,000 रुपये का एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस दिया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- Tata Motors Cars पर 1.35 लाख तक की छूट; Altroz, Harrier और Safari पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट