Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2025 Bajaj Dominar 250 और Dominar 400 भारत में लॉन्च, कई बेहतरी फीचर्स से हुई लैस

    बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में 2025 बजाज Dominar 250 और Dominar 400 लॉन्च की हैं। इन बाइक्स में राइडिंग को आरामदायक बनाने के लिए एर्गोनॉमिक बदलाव किए गए हैं। Dominar 400 में राइड-बाय-वायर टेक्नोलॉजी और चार राइडिंग मोड्स हैं। Dominar 250 में भी चार एबीएस-इनेबल्ड राइड मोड्स हैं। कंपनी का कहना है कि Dominar स्पोर्ट्स टूरिंग को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sat, 05 Jul 2025 11:24 AM (IST)
    Hero Image
    बजाज ने लॉन्च की 2025 Dominar 250 और 400

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर स्पोर्ट्स टूरिंग बाइक सीरीज 2025 Bajaj Dominar 250 और Dominar 400 को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों ही मोटरसाइकिल को कई बेहतरीन फीचर्स से लैस करने के साथ ही लंबी दूरी की राइडिंग को और भी आरामदायक बनाने के लिए कई एर्गोनॉमिक बदलाव भी किए गए हैं। आइए इन दोनों के बारे में विस्तार में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजाज की दोनों बाइक की कीमत

    • Dominar 400 : 2,38,682 रुपये (एक्स-शोरूम)
    • Dominar 250 : 1,91,654 रुपये (एक्स-शोरूम)

    2025 Bajaj Dominar 400 में क्या है नया?

    इसे कई एडवांस फीचर्स के साथ लैस किया गया है। इसमें राइड-बाय-वायर टेक्नोलॉजी दी गई है। अब बाइक में इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल बॉडी दी गई है, जिससे एक्सीलरेशन और स्मूद हो गया है। इससे कंट्रोल और रिस्पॉन्स बेहतर मिलता है। इसके साथ ही चार राइडिंग मोड्स- रोड, रेन, स्पोर्ट और ऑफ-रोड दिया गया है। आप अलग-अलग रास्तों के हिसाब से मोड बदल सकता है। इसमें बॉन्डेड ग्लास LCD डिस्प्ले दी गई है, जिस पर सभी जरूरी इंफॉर्मेशन रंगीन और क्लियर नजर आती है। नई एर्गोनॉमिक हैंडलबार डिजाइन, इंटीग्रेटेड GPS माउंट, एडवांस्ड कंट्रोल स्विचेस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    2025 Bajaj Dominar 250 में क्या है नया?

    • Dominar 250 में भी इस बार कई बदलाव किए गए हैं। इसमें भी Dominar 400 की तरह ही चार राइडिंग मोड्स मिलते हैं, लेकिन इसमें चार ABS-इनेबल्ड राइड मोड्स दिए गए हैं। इसे खास टूरिंग के हिसाब से तैयार किया है। वहीं, बाकी सभी फीचर्स Dominar 400 वाले ही मिलते हैं।
    • इन दोनों बाइक को लेकर कंपनी का कहना है कि Dominar सिर्फ एक बाइक नहीं, बल्कि असली दुनिया के अनुभवों का रास्ता है। उनके मुताबिक, सफर न सिर्फ इंसान को मजबूत बनाता है, बल्कि उसके नजरिए को भी बड़ा करता है। Bajaj Dominar रेंज के नए मॉडल्स इसी सोच के साथ तैयार किए गए हैं कि स्पोर्ट्स टूरिंग इंडिया में एक नई ऊंचाई पर पहुंचे।

    यह भी पढ़ें- Hero Xoom 110 नए इंजन के साथ हुआ लॉन्च, नई कीमत और फीचर्स की पूरी जानकारी