Hero Xoom 110 नए इंजन के साथ हुआ लॉन्च, नई कीमत और फीचर्स की पूरी जानकारी
हीरो मोटोकॉर्प ने Hero Xoom 110 का OBD2B कंप्लेंट वर्जन लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 78067 रुपये है। यह अपडेट उत्सर्जन मानदंडों का पालन करने के लिए है LX वेरिएंट बंद कर दिया गया है और कीमत में वृद्धि हुई है। Hero Xoom 110 अब तीन वेरिएंट में उपलब्ध है जिनमें VX ZX और टॉप-स्पेक कॉम्बैट एडिशन शामिल हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी स्पोर्टी 110cc स्कूटर, Hero Xoom 110 का OBD2B कंप्लेंट वर्जन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 78,067 रुपये है। स्कूटर को दिया गया अपडेट केवल नए उत्सर्जन मानदंडों का पालन करना है। इसमें बाकी सब कुछ पहले जैसा ही है। इसे अपडेट देने के साथ ही स्कूटर के LX वेरिएंट को बंद कर दिया गया है। इसे अपडेट देने के साथ ही कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है।
Hero Xoom 110 की नई कीमतें
Hero Xoom 110 OBD2B अब तीन वेरिएंट में भारतीय बाजार में उपलब्ध है। इसके VX वेरिएंट की कीमत 78,067 रुपये, ZX वेरिएंट की 83,417 रुपये और टॉप-स्पेक कॉम्बैट एडिशन को 84,017 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में पेश किया जा रहा है।
वेरिएंट | पुरानी कीमत (अप्रैल 2025 तक) | नई कीमत (एक्स-शोरूम) | कीमतों में अंतर |
---|---|---|---|
LX | 72,284 रुपये | - | बंद कर दिया गया |
VX | 76,267 रुपये | 78,067 रुपये | 1,800 रुपये |
ZX | 81,617 रुपये | 83,417 रुपये | 1,800 रुपये |
Combat Edition | 82,617 रुपये | 84,017 रुपये | 1,400 रुपये |
Hero Xoom 110 का डिजाइन
हीरो ने Xoom 110 के डिजाइन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इसके स्पोर्टी स्टाइलिंग को पहले की तरह ही बरकरार रखा गया है। इसके VX वेरिएंट को पर्ल सिल्वर व्हाइट, पोलस्टार ब्लू और ब्लैक कलर में पेश किया जा रहा है। ZX वेरिएंट को स्पोर्ट रेड, पोलस्टार ब्लू, मैट एब्राक्स ऑरेंज और ब्लैक कलर में ऑफर किया जा रहा है। इसके कॉम्बैट एडिशन को केवल मैट शैडो ग्रे में पेश किया जा रहा है।
Hero Xoom 110 का इंजन
Hero Xoom 110 में 110.9cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 8.15 PS की पावर और 8.70 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसे हीरो की i3S तकनीक के साथ पेश किया जाता है, जो ट्रैफिक में रुकने पर इंजन को बंद करके माइलेज बेहतर बनाने में मदद करता है और थ्रॉटल घुमाते ही इंजन फिर से चालू हो जाता है।
सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम
Hero Xoom 110 में आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे एक शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। इसके तीनों वेरिएंट में अलग-अलग ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। ZX वेरिएंट में 190mm फ्रंट डिस्क ब्रेक और VX वेरिएंट में 130mm फ्रंट ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसके सभी वेरिएंट के रियर में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। सभी वेरिएंट में 12-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं, जिसमें आगे 90-सेक्शन और पीछे 100-सेक्शन का टायर लगाया गया है।
Hero Xoom 110 के फीचर्स
इसमें कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। इसमें फुल LED लाइटिंग, USB चार्जर, बूट लाइट और LCD कंसोल (ZX और कॉम्बैट के लिए ब्लू बैकलाइट, VX के लिए एम्बर) मिलता है। इसमें कॉर्नर बेंडिंग लाइट्स मिलती है, जो स्कूटर के झुकने की दिशा के आधार पर चालू होती हैं। साथ ही इसके ZX और कॉम्बैट वेरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।