Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई Hyundai Verna भारत में हुई लॉन्च, कीमत 9.30 लाख रुपये से शुरू

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 20 May 2020 12:06 PM (IST)

    नई Hyundai Verna की शुरुआती कीमत 9.30 लाख रुपये रखी है जो कि 13.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) तक जाती है।

    नई Hyundai Verna भारत में हुई लॉन्च, कीमत 9.30 लाख रुपये से शुरू

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai ने अपनी नई Verna को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है जो देश की पहली फुली कनेक्टेड मिड-साइज सेडान है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 9.30 लाख रुपये रखी है जो कि 13.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। पुराने मॉडल के मुकाबले यह गाड़ी अब ज्यदा बोल्ड, आकर्षक डिजाइन, इंटेलिजेंट टेक्नोलॉजी, एडवांस्ड परफॉर्मेंस और बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई Verna के लॉन्च के दौरान Hyundai मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ, एस. एस. किम ने कहा, "The Spirited New Verna एक ऑल-राउंडर सेडान है, जिसमें फ्यूचरिस्टिक डिजाइन, स्मार्ट कनेक्ट, इंजीनियस डिटेलिंग और नई जनरेशन के महत्वाकांक्षी ग्राहकों के लिए सुपीरियर डायनामिक्स के साथ एक ह्यूम टेक्नोलॉजी कनेक्ट का इस्तेमाल किया गया है। Verna ब्रांड ने दुनियाभर के कई प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतकर हुंडई की विकासगाथा में एक मील का पत्थर स्थापित किया है। The Spirited New Verna को सेडान सेगमेंट में नए मानक बनाने के लिए स्टाइलिंग, परफॉर्मेंस, टेक्नोलॉजी और सुरक्षा जैसे अहम पहलुओं के साथ एक एक्सीलेंस के लिहाज से तैयार किया गया है।"

    शानदार डिजाइन

    नई Verna को काफी सावधानीपूर्वक एक परफेक्शन के साथ बनाया गया है, जो आज के शहरी ग्राहकों की बोल्ड स्टाइल के अनुरूप लगे। इसका शानदार डिजाइन, लुभा लेने वाला इंटीरियर व एक्सटीरियर बेहतर कंफर्ट और लग्जरी का अहसास कराते हैं। फ्रंट में अनूठे LED हेडलैंप और डार्क क्रोम रेडिएटर ग्रिल के साथ सड़क पर इसकी उपस्थिति में चार चांद लगा देता है। इसमें ऑल ब्लैक इंटीरियर के साथ ट्विन टिप मफलर, ग्लॉसी व्हील ग्रिल जैसे अनोखा डिजाइन इंटीग्रेशन दिया है। इसमें 16 इंच के डुअल टोन स्टाइल्ड स्टील व्हील के साथ नए डायमंड कट एलॉय व्हील्स दिए हैं।

    इंटीरियर फीचर्स

    नई Hyundai Verna के इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल क्लस्टर, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, HD डिस्प्ले के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ड्राइव रियर व्यू मॉनिटर, पैडल शिफ्टर, वायरलेस चार्जर और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।

    एडवांस्ड टेक्नोलॉजी

    नई Hyundai Verna में देश का सबसे एडवांस्ड कनेक्टिविटी सॉल्यूशसन Hyundai Blue Link है, जो एक इन-बिल्ट और टेंपर प्रूफ डिवाइस है और वोडाफोनृ-आइडिया के ई-सिम से चलता है। यह क्लाउड बेस्ड वॉयस रिकॉग्निशन प्लेटफॉर्म है। इसमें 45 ब्लू लिंक फीचर दिए गए हैं जो सेफ्टी, सिक्योरिटी, रिमोट ऑपरेशन, व्हीकल रिलेशनशिप मैनेजमेंट, जियोग्राफिक इन्फॉर्मेशन सर्विसेज, अलर्ट सर्विसेज और वॉइस रिकॉग्निशन के तहत अलग-अलग सर्विस के आधार पर बांटा गया है।

    सेफ्टी फीचर्स

    सेफ्टी फीचर्स के तौर पर नई Verna में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिट कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमें (VSM), इमर्जेंसी स्टॉप सिग्नल (ESS), हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, रियर डिस्क ब्रेक एवं तनावरहित ड्राइविंग के लिए फ्रंट पार्क असिस्ट सेंसर दिया गया है।

    परफॉर्मेंस

    नई Verna में BS6 मानक वाला डीजल और पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन के साथ 1.0 लीटर टर्बो GDI, 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन एवं इंटेलीजेंट वैरिएबल ट्रांसमिशन के साथ 1.5 लीटर BS6 पेट्रोल तथा 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन एवं 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 1.5 लीटर BS6 डीजल इंजन दिया है।