Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Suzuki Intruder का नया मॉडल हुआ लॉन्च, कीमत 1.08 लाख रुपये

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Mon, 08 Apr 2019 09:05 AM (IST)

    अपडेटेड 2019 Suzuki Intruder क्रूजर बाइक अब कुछ डिजाइन बदलाव और एक नए कलर विकल्प Metallic Matte Titanium Silver के साथ आती है

    Suzuki Intruder का नया मॉडल हुआ लॉन्च, कीमत 1.08 लाख रुपये

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Suzuki मोटरसाइकिल इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी 2019 Suzuki Intruder पेश कर दी है। कंपनी ने इसकी कीमत 1.08 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है। अपडेटेड 2019 Suzuki Intruder क्रूजर बाइक अब कुछ डिजाइन बदलाव और एक नए कलर विकल्प Metallic Matte Titanium Silver के साथ आती है। सुजुकी का कहना है कि उसने अपनी इस बाइक के डिजाइन फीचर्स में बदलाव किए हैं जिससे अब ग्राहकों को और आरामदायक राइड का अनुभव मिलेगा। कुछ छोटे अपडेट्ड में कंपनी ने इसमें रिवाइज्ड गियर शिफ्ट डिजाइन और बेहतर एर्गोनॉमिक्स के लिए नया ब्रेक पेडल और समग्र राइडर कम्फर्ट दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2019 Intruder एडिशन के लॉन्च के दौरान सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट Devashish Handa ने कहा, "नए इंट्रूडर के लॉन्च के साथ नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत करते हुए हमें खुशी हो रही है जो ग्राहकों को एक आरामदायक राइड के लिए रोमांचित करेगा। अपने आधुनिक दिन के डिजाइन और प्रीमियम अपील के साथ सुजुकी इंट्रूडर देश के सभी क्रूजर प्रेमियों के लिए एक उपयुक्त मोटरसाइकिल है।"

    इंट्रूडर अब लोडेड फीचर्स जैसे प्रोजेक्टर हेडलैंप्स के साथ LED पोजिशन लाइट्स, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED टेललैंप, शार्प ट्विन एग्जॉस्ट और राइडर के लिए ट्विन सीट सेटप के साथ एक bucket-style सीट और पिलियन के सिए बैक रेस्ट के साथ आती है। यह क्रूजर ब्लैक एलॉय व्हील्स के साथ दोनों तरफ डिस्क ब्रेक्स और सिंगल चैनल सेटअप के साथ आती है। इंट्रूडर में टेलेस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर में स्विंग आर्म टाइप मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं।

    पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 2019 सुजुकी इंट्रूडर में 154.9 cc सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड,4-स्ट्रॉक इंजन दिया गया है, जो कि Gixxer रेंज में भी मिलता है। इंजन 8000 rpm पर 14 bhp की पावर और 6000 rpm पर 14Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

    यह भी पढ़ें:

    50000 रुपये से कम कीमत में ये हैं Hero, Bajaj और TVS की 3 स्टाइलिश बाइक्स

    Alibaba सामान डिलीवरी के लिए शुरू करेगी ड्राइवरलेस व्हीकल सर्विस