Move to Jagran APP

2019 BMW X5 भारत में हुई लॉन्च, Sachin Tendulkar की मौजूदगी ने बढ़ाई रौनक

2019 BMW X5 SUV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 72.90 लाख रुपये रखी गई है। इसकी लॉन्च के दौरान Sachin Tendulkar भी मौजूद रहे।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Thu, 16 May 2019 02:34 PM (IST)Updated: Thu, 16 May 2019 09:39 PM (IST)
2019 BMW X5 भारत में हुई लॉन्च, Sachin Tendulkar की मौजूदगी ने बढ़ाई रौनक
2019 BMW X5 भारत में हुई लॉन्च, Sachin Tendulkar की मौजूदगी ने बढ़ाई रौनक

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। 2019 BMW X5 भारत में लॉन्च हो गई है। BMW ने अपनी नई जेनरेशन वाली X5 SUV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 72.90 लाख रुपये रखी है। 2019 BMW X5 की लॉन्च के दौरान क्रिकेट के भगवान Sachin Tendulkar (सचिन तेंदुलकर) भी मौजूद रहे। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि इस साल BMW के 12 नए मॉडल्स लॉन्च होंगे। 2019 BMW X5 दो डीजल मॉडल्स में लॉन्च हुई है। इनमें BMW X5 xDrive30d Sport और BMW X5 xDrive30d xLine शामिल है। इसका पेट्रोल वेरिएंट BMW X5 xDrive 40i M Sport भी 82.40 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च हुआ है। हालांकि इसकी बिक्री अभी शुरू नहीं हुई है। कंपनी इसकी इसी साल बाद में बिक्री करेगी।  

loksabha election banner

परफॉर्मेंस

2019 BMW X5 के परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 3.0-लीटर टर्बो डीजल मोटर दिया गया है।  इसका इंजन 261 bhp की मैक्सिमम पावर और 620 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका पेट्रोल वर्जन भी जल्द पेश होगा।

BMW कार की घड़ी को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

डायमेंशन

यह अब तक की सबसे बड़ी X5 कार है। इसका चौथा जेनरेशन वर्जन पुराने मॉडल के मुकाबले 35 मिलीमीटर लंबा, 32 मिलीमीटर चौड़ा और 11 मिलीमीटर ऊंचा है। इसके पहियों के बीच की दूरी को पहले के मुकाबले 42 मिलीमीटर ज्यादा बढ़ाया है, जो अब 2975 मिलीमीटर हो गई है। हालांकि, इसके बूट स्पेस में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इसका बूट स्पेस 645 लीटर्स है, जो पीछे के सीट को फोल्ट करने पर 1,640 लीटर्स तक जाता है।

Audi कार के मैट्स को Amazon पर खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

इंटीरियर

इसके कैबिन की बात करें, तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जिसे BMW Live Cockpit Professional डिस्प्ले कहते हैं। इसमें floating इंफोटेनमेंट स्क्रीन, अपडेटेड iDrive के साथ Apple CarPlay और Android Auto कम्पैटिबिलिटी दी गई है। BMW के दूसरे मॉडल्स की तरह इसमें भी आपको जेस्चर और वॉयस कमांड मिलता है। इसके अलावा इस कार में कई खास फीचर्स मिलते हैं। इनमें 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, पीछे की सीट पर बैठे पैसेंजर के लिए स्क्रीन, पैनॉरामिक सनरूफ, वेलकम कार्पेट लाइट, एम्बियंट लाइटिंग और रिवाइज्ड गियर-सेलेक्टर लेवर दिया है।

मुकाबला

2019 BMW X5 का भारतीय बाजार में Mercedes-Benz GLE, Volvo XC90, Range Rover Velar, Porsche Cayenne के साथ Audi Q7 जैसी कारों से मुकाबला होगा।

यह भी पढें:

इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम       

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.