Move to Jagran APP

2019 BMW X5 भारत में 16 मई को होगी लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत और फीचर्स

2019 BMW X5 को BMW India मुंबई में 16 मई को लॉन्च करने जा रही है

By Shridhar MishraEdited By: Published: Thu, 25 Apr 2019 10:16 PM (IST)Updated: Fri, 26 Apr 2019 10:36 AM (IST)
2019 BMW X5 भारत में 16 मई को होगी लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत और फीचर्स
2019 BMW X5 भारत में 16 मई को होगी लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। BMW X5 को BMW India तमाम अटकलों के बाद मुंबई में 16 मई को लॉन्च करने जा रही है। यह लोकप्रिय लग्जरी SUV अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक साल पहले ही लॉन्च हो गई थी। 2019 BMW X5 नए प्लेटफॉर्म पर काम करती है। इसके साथ ही इसके डायमेंशन को बढ़ाया गया है। यह कार CLAR आर्किटेक्चर पर काम करेगी। 2019 BMW X5 में बड़े प्रपोर्शन्स के साथ बड़ा व्हीलबेस दिया जाएगा। इसके अलावा इसके एक्सटीरियर में बदलाव देखने को मिल सकता है। इसका सिग्नेचर किडनी ग्रिल पहले के मुकाबले बड़ा होगा। इसके अलावा इसके हेडलैंप्स और भी ज्यादा एंगुलर होंगे। नई स्टाइलिंग के लिए इसके साइड और रियर प्रोफाइल्स में बदलाव किया जा सकता है।

loksabha election banner

फीचर्स

इसमें 12-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। इसके अलावा 2019 BMW X5 में Bowers और Wilkins ऑडियो, HUD, टच-कैपेबल रियर इंटरटेनमेंट सिस्टम और जेस्चर कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

परफॉर्मेंस

इसके पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें 3.0-लीटर, 6-सिलिंडर डीजल इंजन देखने को मिलेगा। इसका 265 PS की मैक्सिमम पावर और 620 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। हालांकि, इसमें 3.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन अलग से दिया जा सकता है, जो 340 PS की मैक्सिमम पावर और 500 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। यहां जानना जरूरी है कि BMW अपनी नई X5 को 4.4-लीटर V8 के साथ बेचती है। इसका इंजन 465 PS की मैक्सिमम पावर और 650 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन केवल 4.7 सेकेंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेता है।

सेफ्टी

2019 BMW X5 में लेन असिस्ट, ऑटो लेन चेंजिंग, पेडिस्ट्रियन मॉनिटरिंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लेन डिपार्चर वार्निंग, एक्टिव एयर सस्पेंशन जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।

मुकाबला

2019 BMW X5 का भारतीय बाजार में Audi Q7, Volvo XC90 और Range Rover Sport जैसी कारों से कड़ा मुकाबला होगा।

कीमत

2019 BMW X5 की भारतीय बाजार में 70 लाख रुपये से लेकर 1.7 करोड़ रुपये तक एक्स-शोरूम कीमत हो सकती है।

 Photo Source: Motor1.com

यह भी पढें:

इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम       


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.