Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Zelio Gracy + लो स्‍पीड इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर हुआ भारत में लॉन्‍च, मिलेगी 130 किलोमीटर की रेंज, कितनी है कीमत

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 05:00 PM (IST)

    Zelio Gracy+ Scooter Launch इलेक्‍ट्रिक दो पहिया वाहन निर्माता जेलियो की ओर से भारतीय बाजार में नया लो स्‍पीड इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर लॉन्‍च किया गया है। इस इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर में किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। कितनी दमदार बैटरी और मोटर को दिया गया है। किस कीमत पर इस इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर को खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Zelio Gracy + इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर को किया गया लॉन्‍च। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर की मांग में बढ़ोतरी के कारण कई वाहन निर्माताओं की ओर से नए उत्‍पादों को पेश और लॉन्‍च किया जा रहा है। इसी क्रम में जेलियो मोबिलिटी की ओर से Zelio Gracy+ इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर को बाजार में लॉन्‍च किया गया है। इसमें किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। कितनी दमदार बैटरी और मोटर दी गई है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्‍च हुआ Zelio Gracy+ स्‍कूटर

    लो स्‍पीड इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर सेगमेंट में जेलियो की ओर से ग्रेसी प्‍लस इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिया गया है। निर्माता की ओर से इस स्‍कूटर को छह वेरिएंट्स के विकल्‍प के साथ ऑफर किया है।

    कितनी मिलेगी रेंज

    निर्माता की ओर से लॉन्‍च किए गए नए इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर में जेल बैटरी और लिथियम ऑयन बैटरी के विकल्‍प दिए हैं। इसमें 60V/ 32AH की बैटरी के साथ ही 72V/ 42AH की जेल बैटरी को दिया गया है। दूसरी ओर 60V/30AH और 74V/32AH की लिथियम ऑयन बैटरी के विकल्‍प भी दिए गए हैं। जिससे स्‍कूटर को 80 किलोमीटर से लेकर 130 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

    कैसे हैं फीचर्स

    जेलियो की ओर से ग्रेसी प्‍लस लो स्‍पीड इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर में 10 और 12 इंच टायर, फ्रंट में डिस्‍क ब्रेक, हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर, डिजिटल मीटर, डीआरएल, की-लैस ड्राइव, एंटी थेफ्ट अलार्म, पार्किंग गियर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    कितनी है कीमत

    निर्माता की ओर से इस स्‍कूटर को छह वेरिएंट के विकल्‍प में लॉन्‍च किया गया है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 54 हजार रुपये से शुरू होती है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 69500 रुपये है। इसे वाइट, ग्रे, ब्लैक और ब्लू जैसे चार रंगों के विकल्‍प में ऑफर किया जा रहा है। इसके साथ ही इसे दो साल की वारंटी और लिथियम ऑयन बैटरी वाले वेरिएंट्स पर तीन साल की वारंटी के साथ ऑफर किया जा रहा है।  

    comedy show banner
    comedy show banner