Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नदी में Mahindra Thar ले गए Youtuber Saurav Joshi, वीडियो हुआ वायरल, सोशल मीडिया हो रही कार्रवाई की मांग

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 09:02 AM (IST)

    Saurav Joshi Mahindra Thar viral video यूट्यूबर सौरव जोशी ने हाल में ही अपने चैनल पर कुछ वीडियो अपलोड की हैं। जिसमें वह एक नदी में कार चलाने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच उनकी कार फंस जाती है तो उसे निकालने की कोशिश की जाती है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उनके खिलाफ कार्रवाई करने और जुर्माना लगाने की मांग कर रहे हैं।

    Hero Image
    सौरव जोशी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। प्रसिद्ध यू ट्यूबर सौरव जोशी पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने की कोशिश के मामले में फंस सकते हैं। सोशल मीडिया पर उनके वीडियो के अपलोड होने के बाद कुछ लोग उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। किस तरह के वीडियो के बाद उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर कार्रवाई करने और जुर्माना लगाने की मांग की जा रही है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हो रही कार्रवाई की मांग

    यू ट्यूबर सौरव जोशी के खिलाफ सोशल मीडिया पर कार्रवाई करने और जुर्माना लगाने की मांग की जा रही है। सौरव जोशी ने कुछ समय पहले अपने चैनल पर दो वीडियो अपलोड किए हैं। जिसमें वह अपनी Mahindra Thar को जंगल और नदी में चला रहे हैं।

    सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्‍ट

    The Analyzer नाम के X अकाउंट पर सौरव जोशी का करीब दो मिनट का वीडियो पोस्‍ट किया गया है। जिसमें वह नदी के बीच फंसी हुई लाल रंग की महिंद्रा थार को पानी से निकालने की कोशिश करते हुए देखे जा सकते हैं।

    वायरल हुई वीडियो

    सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्‍ट किए जाने के बाद कुछ ही समय में वह वायरल हो गई है। सिर्फ एक दिन में ही इस वीडियो को 1.57 लाख से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है। इसके साथ ही पोस्‍ट पर लिखा है कि व्लॉगर सौरव जोशी अपने 20 मिनट के वीडियो कंटेंट के लिए नदी को प्रदूषित कर रहे हैं। ~ इन प्रभावशाली लोगों पर ऐसे कृत्यों के लिए भारी जुर्माना लगाया जाना चाहिए। प्राकृतिक सौंदर्य उत्तराखंड का प्रमुख आकर्षण है, अपनी घटिया सामग्री के लिए माफ़ करें।

    लोग कर रहे कमेंट्स

    वीडियो पर ज़्यादातर कमेंट्स में व्लॉगर के लापरवाह स्टंट और नदी को प्रदूषित करने के लिए उस पर कार्रवाई की मांग की गई है। कई यूजर्स ने कमेंट्स में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी को भी टैग किया है और व्लॉगर पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

    कुछ दिन पहले सीएम धामी के साथ थे सौरव जोशी

    सौरव जोशी भले ही इस वीडियो में जीप को नदी के बीच पानी से निकालने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। लेकिन कुछ दिन पहले ही वह उत्‍तराखंड के सीएम के साथ पेड़ लगाते हुए नजर आए थे। सीएम धामी के साथ सौरव जोशी की फोटो के साथ एक यूजर शिवम ने ट्वीट भी किया है। साथ में लिखा है कि विडंबना यह है कि कुछ दिन पहले वह सीएम धामी के साथ पर्यावरण की रक्षा कर रहे थे।