Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paytm FASTag से अभी भी कर सकते हैं टोल पेमेंट, शर्त बस इतनी है...

    भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आदेश के अनुसार उपयोगकर्ता पेटीएम पेमेंट बैंक (PPBL) अकाउंट में कोई जमा नहीं कर पाएंगे या अपने Paytm FASTag खाते को रिचार्ज नहीं कर पाएंगे। हालांकि अभी भी आप इसका उपयोग कर सकते हैं। अभी भी पेटीएम फास्टैग से टोल प्लाजा पर भुगतान किया जा सकता है। आइए पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं।

    By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Tue, 19 Mar 2024 08:00 PM (IST)
    Hero Image
    Paytm FASTag से अभी भी टोल पेमेंट किया जा सकता है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Paytm FASTags भले ही 15 मार्च से बंद कर दिया है, लेकिन अभी भी आप इसका उपयोग कर सकते हैं। अभी भी पेटीएम फास्टैग से टोल प्लाजा पर भुगतान किया जा सकता है। हालांकि, इसको लेकर कुछ सावधानी बरतना भी जरूरी है। आइए, जान लेते हैं कि इसके पीछे का गणित क्या है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paytm FASTag कैसे चलाएं?

    भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आदेश के अनुसार, उपयोगकर्ता पेटीएम पेमेंट बैंक (PPBL) अकाउंट में कोई जमा नहीं कर पाएंगे या अपने Paytm FASTag खाते को रिचार्ज नहीं कर पाएंगे। हालांकि, यदि आपकी गाड़ी में लगे Paytm FASTag में अभी भी बैलेंस बचा हुआ है, तो उसका उपयोग भुगतान करने के लिए किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- Paytm FASTag बंद हुआ या फिर नहीं? टोल प्लाजा पर फंसने से पहले ऐसे चेक करें

    अब रिचार्ज नहीं होगा 

    RBI ने साफ तौर पर कहा है कि पीपीबीएल फास्टैग का उपयोग करने वाले कस्टमर 15 मार्च के बाद भी टोल का भुगतान करने के लिए अपने खातों में मौजूद पैसे का उपयोग कर सकते हैं। वहीं, पेटीएम वॉलेट या अकाउंट किसी भी क्रेडिट लेनदेन के लिए बंद कर दिया गया है।

    ऐसा किया तो फंस जाएंगे

    आरबीआई ने कुछ हफ्ते पहले ही PPBL पर प्रतिबंध लगाया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को भी RBI द्वारा Paytm FASTags पर 15 मार्च से प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया गया था। ऐसे में अब पेटीएम फास्टैग को रिचार्ज नहीं किया जा सकेगा।

    आप जब गाड़ी लेकर ट्रिप पर निकलें तो पहले ये हिसाब लगाएं कि Paytm FASTags में मौजूद पैसा रास्ते में कटने वाले टोल के बराबर है या नहीं? अगर कम बैलेंस हुआ, तो आप दिक्कत में फंस सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Toll Plaza पर अब नहीं लगेंगी लंबी कतारें! FASTag सिस्टम खत्म कर अब इस तरीके से टोल वसूलेगा NHAI