Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paytm FASTag बंद हुआ या फिर नहीं? टोल प्लाजा पर फंसने से पहले ऐसे चेक करें

    Updated: Mon, 18 Mar 2024 03:00 PM (IST)

    15 मार्च से पेटीएम की कई सेवाओं पर रोक लगा दी गई है जिसमें फास्टैग भी शमिल है। NHAI ने अपडेटेड लिस्ट में फास्टैग के अधिकृत जारीकर्ता के रूप में पेटीएम को हटा दिया गया। Paytm FASTag यूजर्स One vehicle one FASTag की गाइडलाइन का पालन करते हुए अन्य बैंकों और NBFC से FASTag के पक्ष में अपने अकाउंट बंद कर रहे थे।

    Hero Image
    Paytm FASTag बंद हुआ या फिर नहीं, ऐसे जान सकते हैं आप

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। लगातार बढ़ रही कैशलेस पेमेंट की संख्या और Paytm की लोकप्रियता के चलते बड़ी संख्या में लोग Paytm FASTag का उपयोग करते थे। हाल में ही Paytm Payments Bank पर हुई RBI की कार्रवाई के बाद ग्राहकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 मार्च से लग गई रोक 

    15 मार्च से पेटीएम की कई सेवाओं पर रोक लगा दी गई है, जिसमें फास्टैग भी शमिल है। NHAI ने अपडेटेड लिस्ट में फास्टैग के अधिकृत जारीकर्ता के रूप में पेटीएम को हटा दिया गया। अगर आपके पास अभी-भी पेटीएम का फास्टैग है, तो आपको अब क्या करना है?

    यह भी पढ़ें- Toyota Urban Cruiser Taisor अगले महीने होगी लॉन्च, Tata Punch और Hyundai Exter की बढ़ने वाली हैं मुश्किलें

    One vehicle one FASTag गाइडलाइन फॉलो करें 

    Paytm FASTag यूजर्स One vehicle one FASTag की गाइडलाइन का पालन करते हुए अन्य बैंकों और NBFC से FASTag के पक्ष में अपने अकाउंट बंद कर रहे थे। इसके अलावा, कई कस्टमर शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें यकीन नहीं है कि उनका पेटीएम फास्टैग खाता बंद हो गया है या नहीं।

    ऐसे करें जांच 

    यदि आप पाते हैं कि आपका पेटीएम फास्टैग अकाउंट बंद या सस्पेंड नहीं किया गया है, तो तुरंत डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म के ग्राहक सहायता से संपर्क करना सुनिश्चित करें।

    आइए, इसकी स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जान लेते हैं-

    1. अपने स्मार्टफोन पर पेटीएम ऐप खोलें या पेटीएम वेबसाइट पर जाएं।
    2. क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अपने पेटीएम खाते में लॉग इन करें।
    3. Paytm App या Paytm वेबसाइट के अंदर FASTag सेगमेंट पर जाएं।
    4. ऐप या वेबसाइट में अपने FASTag की स्थिति जांचने का विकल्प देखें।
    5. अपने Paytm FASTag अकाउंट की वर्तमान स्थिति देखने के लिए ऐप या वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।

    यह भी पढ़ें- इस कार को खरीदो और Rolls-Royce Wraith फ्री में ले जाओ! क्रेजी डील दे रही है ये डीलरशिप