Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tork Kratos R पर मिल रहा 32500 रुपये तक का Year-end Discount, ऐसे उठाएं इस जबरदस्त डील का लाभ

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Fri, 29 Dec 2023 06:30 PM (IST)

    Tork ने अपनी Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक पर दिए जाने वाले year-end benefits को बढ़ा दिया है। इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी टॉर्क मोटर्स ने अपने प्रोडक्ट Tork Kratos R के लिए साल के अंत में ऑफर पेश किया है। ग्राहक अब इस पर कुल 32500 रुपये का लाभ उठा सकते हैं। आइए जान लेते हैं कि इस डील का लाभ कैसे उठाना है।

    Hero Image
    Tork Kratos R पर 32500 रुपये तक का Year-end Discount मिल रहा है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। पुणे स्थित इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता कंपनी Tork ने अपनी Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक पर दिए जाने वाले year-end benefits को बढ़ा दिया है। टॉर्क मोटर्स पहले से ही क्रेटोस आर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर 22,000 रुपये की नकद छूट दे रही है। इसके अलावा भी कंपनी ने एक नया ऑफर पेश किया है। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tork Kratos R मिल रहा ये ऑफर

    इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी टॉर्क मोटर्स ने अपने प्रोडक्ट Tork Kratos R के लिए साल के अंत में ऑफर पेश किया है। ग्राहक अब इस पर कुल 32,500 रुपये का लाभ उठा सकते हैं। इसमें 22,000 रुपये का फ्लैट कैश डिस्काउंट और 10 500 रुपये का एक विशेष सर्विस बंडल शामिल है। इस Service Bundle में एक्सटेंडेड वारंटी, डेटा चार्ज, पीरियोडिट सर्विस चार्ज और चार्जपैक शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- Nitin Gadkari ने Ladakh को दिया नए साल का तोहफा, 1352 करोड़ की लागत से पूरे होंगे 29 नए रोड प्रोजेक्ट्स

    31 दिसंबर तक उठा सकेंगे लाभ

    ये लाभ केवल 31 दिसंबर, 2023 को या उससे पहले की गई खरीदारी पर ही उपलब्ध हैं। सर्विस बंडल के लिए ग्राहकों को इस महीने के अंत तक अपनी ई-मोटरसाइकिल की डिलीवरी लेनी होगी। लाभ टोर्क क्रेटोस अर्बन और आर वेरिएंट पर लागू होते हैं, जिनकी कीमत 1.67 लाख रुपये और 1.87 लाख रुपये (FAME II सब्सिडी के साथ एक्स-शोरूम) है। साल के अंत में मिलने वाली भारी छूट ने मोटरसाइकिल की कीमत को प्री-फेम सब्सिडी संशोधन कीमतों के करीब पहुंचा दिया है।

    Tork Kratos R में क्या खास?

    Tork Kratos R में 9 किलोवाट (12 बीएचपी) और 38 एनएम टॉर्क के लिए ट्यून किया गया एक एक्सियल फ्लक्स पीएमएस मोटर है। ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 3.5 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटे है। टॉर्क ने क्रेटोस आर को 4 kWh बैटरी पैक से लैस किया है जो इको मोड में एक बार चार्ज करने पर 120 किमी की रेंज का वादा करता है।

    यह भी पढ़ें- Aprilia RS 457 बेस्ड Tuono 457 नेकेड बाइक जल्द हो सकती है पेश, पहली झलक आई सामने