Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aprilia RS 457 बेस्ड Tuono 457 नेकेड बाइक जल्द हो सकती है पेश, पहली झलक आई सामने

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Fri, 29 Dec 2023 05:30 PM (IST)

    Aprilia RS 457 के भारत में लॉन्च होने के कुछ ही दिनों बाद इसके नेकेड वर्जन के स्पाई शॉट्स सामने आए हैं। दोपहिया निर्माता कंपनी इसे अप्रिलिया ट्यूनो 457 नाम दे सकती है। डिजाइन की बात करें तो इस नेकेड बाइक में न्यूनतम बॉडी पैनल और एक गोल हेडलैम्प है जो एक रेट्रो पेशकश का वादा कर सकता है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    Aprilia RS 457 बेस्ड Tuono 457 नेकेड बाइक जल्द हो सकती है पेश।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Aprilia RS 457 के भारत में लॉन्च होने के कुछ ही दिनों बाद इसके नेकेड वर्जन के स्पाई शॉट्स सामने आए हैं। दोपहिया निर्माता कंपनी इसे अप्रिलिया ट्यूनो 457 नाम दे सकती है। अप्रिलिया ट्यूनो 457 को पहली बार यूरोप में परीक्षण के दौरान देखा गया है। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजाइन

    डिजाइन की बात करें, तो इस नेकेड बाइक में न्यूनतम बॉडी पैनल और एक गोल हेडलैम्प है, जो एक रेट्रो पेशकश का वादा कर सकता है। उम्मीद है कि ट्यूनो 457 प्रोडक्शन-स्पेक की आड़ में ट्रेडमार्क अप्रिलिया डिजाइन में बदल जाएगा।

    इसकी स्टाइलिंग काफी हद तक Tuono 660 से प्रेरित होगी, जिसमें पैनल बाइक के चारों ओर केवल आवश्यक चीजों को कवर करेंगे। परीक्षण बाइक में इसके यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और पीछे एक मोनोशॉक भी दिखाया गया है, जो स्विंगआर्म के एक तरफ लगा हुआ है।

    यह भी पढ़ें- Mahindra Thar 5-door के डैशबोर्ड की तस्वीर आई सामने, नए फीचर्स के साथ मिल सकता है बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम

    डायमेंशन

    अप्रिलिया ट्यूनो 457 को आरएस 457 से भी हल्का बनाया गया है, जिसका वजन 175 किलोग्राम (कर्ब) है। इससे पूर्ण-फेयर्ड संस्करण से मैकेनिकल बिट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स को बरकरार रखते हुए मोटरसाइकिल पर पावर-टू-वेट रेशियो में सुधार करने में मदद मिलेगी।

    इंजन

    पावर समान 457 सीसी लिक्विड-कूल्ड, ट्विन-सिलेंडर इंजन से आएगी, जो आरएस 457 पर 47.6 बीएचपी और 43.5 एनएम पीक टॉर्क के लिए ट्यून किया गया है। बाइक डुअल-चैनल एबीएस, स्लिपर क्लच के साथ दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक के साथ आएगी। इसके अलावा इसे क्विकशिफ्टर, ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड मोड और एक डिजिटल कंसोल मिलेगा।

    लॉन्च डिटेल

    अप्रिलिया आरएस 457 की बिक्री वैश्विक स्तर पर अभी शुरू नहीं हुई है और पियाजियो इस बाइक को अगले साल की शुरुआत से ज्यादातर बाजारों में उतारेगा। हमें उम्मीद है कि ट्यूनो 457 को 2024 के अंत तक वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित किया जाएगा, जिससे कंपनी को 2025 की शुरुआत में शुरुआत करने का मौका मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- Nitin Gadkari ने Ladakh को दिया नए साल का तोहफा, 1352 करोड़ की लागत से पूरे होंगे 29 नए रोड प्रोजेक्ट्स