Move to Jagran APP

Yamaha R15 V4, MT 15 और FZ-X हुई लॉन्च, जानें किन फीचर्स से साथ हुई है एंट्री

Yamaha Bikes Launch 2023 यामाहा ने अपनी तीन अपडेटेड मोटरसाइकिलों को लॉन्च कर दिया है। इन्हें पहले से ज्यादा पावरफुल इंजन और लेटेस्ट फीचर्स से लैस किया गया है। इन मोटरसाइकिलों की पूरी जानकारी नीचे देखें। (फाइल फोटो)

By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghPublished: Mon, 13 Feb 2023 10:42 AM (IST)Updated: Mon, 13 Feb 2023 12:43 PM (IST)
Yamaha R15 V4, MT 15 और  FZ-X हुई लॉन्च, जानें किन फीचर्स से साथ हुई है एंट्री
Yamaha R15 V4 MT 15 and FZ X Motorcycles: Price and Feature Details

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Yamaha Bikes 2023: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा भारतीय ऑटो बाजार में अपनी तीन शानदार बाइक्स के साथ धूम मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बाइक निर्माता ने अपनी तीन अपडेटेड बाइक्स R15 V4, MT 15 और FZ-X आज लॉन्च कर दिया है। ये मॉडल्स 150cc सेगमेंट में आने वाले हैं और नए फीचर्स के तौर पर कई शानदार फीचर्स के साथ लाया जा रहा है। तो चलिए जानते हैं कि इन बाइक्स में किन फीचर्स को शामिल किया जा रहा है।

loksabha election banner

यामाहा के नए मॉडल्स के फीचर्स

यामाहा की तीनों अपडेटेड मोटरसाइकिलों में बहुत-से लेटेस्ट फीचर्स देखे जा रहे हैं। एक तरफ जहां MT 15 V2 और FZ-X मॉडल में नए या डुअल-चैनल एबीएस फीचर्स को जोड़ा गया है। वहीं, सुनहरे रंग के पहियों के साथ पूरे स्टाइल को और बढ़ाया गया है।। बमौजूदा FZ-X में मैट ब्लैक, मैट कॉपर और मैटेलिक ब्लू कलर ऑप्शन हैं। 2023 FZ-X के लिए कोई इंजन ट्वीक्स नहीं हैं।

इसके अलावा, ऑनबोर्ड डायग्नोस्टिक डिवाइस (ओबीडी) की सुविधा और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ नया TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी होने की बात कही जा रही है।

Yamaha Bikes का इंजन

पावरट्रेन की बात करें तो यामाहा अपने मॉडलों को 155cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर मोटर के साथ लाया गया है, जो 18.4PS की पावर और 14.2Nm का टॉर्क जनरेट कर सकने में सक्षम होगी। बाइक में 6 स्पीड गिरीबऑक्स को भी रखा गया है। 

यामाहा के मोटरसाइकिलों की कीमत

Yamaha R15 V4 को भारत में 1.80 लखर रुपये में लाया गया है, जबकि इसका R15 M मॉडल की कीमत 1.93 लाख रुपये है। यामाहा MT 15 V2 बाइक 1.68 लाख रुपये में खरीदी जा सकती है और इसका FZ-X मॉडल 1.35 लाख रुपये में पेश किया गया है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम कीमत पर है।

ये भी पढ़ें-

Safety Features In Car: परिवार की सुरक्षा से न करें खेलवाड़, कार लेने से पहले जरूर चेक करें ये 5 सेफ्टी फीचर्स

Top Car Under 5 Lakhs: तीन से पांच लाख का है बजट तो 2023 में ये कार है बेस्ट, मिलेगा शानदार डिजाइन और इंजन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.