Move to Jagran APP

Yamaha MT-15 के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, भारत में जल्द होगी लॉन्च

Yamaha MT-15 के डायमेंशन के बारे में भी पता चला है। R15 की तुलना में Yamaha MT-15 की लंबाई 2020 mm, चौड़ाई 800mm और व्हीलबेस 1335 mm होगी

By Ankit DubeyEdited By: Published: Thu, 31 Jan 2019 01:13 PM (IST)Updated: Thu, 31 Jan 2019 08:29 PM (IST)
Yamaha MT-15 के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, भारत में जल्द होगी लॉन्च
Yamaha MT-15 के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, भारत में जल्द होगी लॉन्च

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Yamaha India की बेसब्री से इंतजार की जा रही Yamaha MT-15 नेकेड स्ट्रीट बाइक कंपनी का अगला बड़ा लॉन्च है। इस बाइक को भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया और अब इस मोटरसाइकिल की कुछ स्पेसिफिकेशन्स जानकारी लीक हो गई हैं। लीक हुई जानकारी के मुताबिक Yamaha MT-15 के नाम में ABS जोड़ा जाएगा, जिससे यह पता चलता है कि यह बाइक ABS फीचर के साथ लॉन्च की जाएगी।

loksabha election banner

लीक हुई जानकारी में इस बात की पुष्टि हुई है कि Yamaha MT-15 में समान 155.1 cc सिंगल-सिलेंडर SOHC, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जाएगा, जो समान R15 में दिया गया है। यह इंजन 19bhp की पावर और करीब 14.7Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा।

लीक हुई जानकारी में Yamaha MT-15 के डायमेंशन के बारे में भी पता चला है। R15 की तुलना में Yamaha MT-15 की लंबाई 2020 mm, चौड़ाई 800mm और व्हीलबेस 1335 mm होगी। हालांकि, यह बाइक 1070mm पर R15 की तुलना में छोटी होगी। हमारे पास मोटरसाइकिल का कर्ब वेट नहीं है, बाइक का GVW (ग्रॉस व्हीकल वेट) 288 किलोग्राम है, जो कि ईंधन के साथ वाहन का कुल वजन, तेल, एक औसत-आकार का राइडर और पिलियन है, जिसका उपयोग इसके सर्टिफिकेशन में किया जाता है।

फीचर्स की बात करें तो Yamaha MT-15 वेरिएबल वाल्व टाइमिंग (VVA), LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक 3-प्वाइंट LED हेडलैंप्स और LED टेललैंप के साथ आएगी। ग्लोबल-स्पेसिफिकेशन मॉडल में अपसाइड डाउन फॉर्क्स दिए गए हैं, जबकि भारत में इस मॉडल को टेस्टिंग के दौरान टेलेस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स के साथ देखा गया है। इसके अलावा रियर में एक मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप दिया जाएगा। इसके अलावा MT-15 के फ्रंट में 282 mm डिस्क और रियर में 220 mm यूनिट दी जाएगी।

फोटो स्रोत: Indianautosblog

यह भी पढ़ें:

Bajaj Auto की धुंआधार बिक्री से कंपनी को हुआ 1220 करोड़ रुपये का बंपर मुनाफा

Tata Motors 6 शहरों में करेगी 255 इलेक्ट्रिक बस सप्लाई


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.