Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yamaha की ये नई बाइक्स सड़क दुर्घटना को करेंगी कम, जुड़ा यह फीचर

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Tue, 22 Jan 2019 12:27 PM (IST)

    Yamaha (यामाहा) ने अपनी FZ25 और Fazer 25 का ABS वर्जन लॉन्च कर दिया

    Yamaha की ये नई बाइक्स सड़क दुर्घटना को करेंगी कम, जुड़ा यह फीचर

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Yamaha (यामाहा) ने अपनी FZ25 और Fazer 25 का ABS वर्जन लॉन्च कर दिया। ये दोनों ही Yamaha (यामाहा) की लोकप्रिय बाइक्स हैं। नॉन एबीएस वेरियंट (Non ABS Variant)की तुलना में इन बाइक्स की कीमत करीब 13,000 रुपये ज्यादा है। Yamaha FZ25 ABS की कीमत 1.33 लाख रखी गई है। वहीं, Yamaha Fazer 25 ABS की कीमत 1.43 लाख रुपये रखी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि भारत सरकार ने 1 अप्रैल 2019 से 125 सीसी से ज्यादा क्षमता वाले सभी वाहनों में ABS अनिवार्य कर दिया है। इसी कड़ी में Yamaha (यामाहा) ने अपनी FZ25 और Fazer 25 में ABS (एंटी ब्रेकिंग सिस्टम) फीचर शामिल किया है। इन बाइक्स में ABS फीचर के अलावा दूसरा कोई बदलाव नहीं किया गया है।

    परफॉर्मेंस की बात करें तो इन बाइक्स में पावर के लिए 249सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8000 आरपीएम पर 20.9hp की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 20Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

    Yamaha की FZ25 और Fazer 25 में ABS फीचर शामिल करने के बाद उम्मीद की जा रही है कि इनके नॉन ABS वेरिएंट्स को बंद कर दिए जाएगा।

    ABS फीचर के शामिल होने के बाद अब ये बाइक्स पहले के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित हो गई हैं। इस नए फीचर के जुड़ने के बाद अब अचानक ब्रेक लगाने पर बाइक का संतुलन पहले के मुकाबले ज्यादा स्थिर रहेगा। 

    यह भी पढ़ें:

    भारत में 10 लाख रुपये से कम कीमत में ये हैं 5 सबसे लेटेस्ट कारें, जानें कीमत और फीचर्स

    सड़क पर गाड़ी चलाते समय इन 8 गलतियों से कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

    2019 में भी धमाल मचाएंगी ये 6 बाइक्स, जानें कीमत और फीचर्स