Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yamaha FZ-X Chrome edition 1.40 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च, पहले 100 कस्टमर्स को मिलेगा ये खास ऑफर

    Updated: Wed, 07 Feb 2024 05:00 PM (IST)

    Yamaha ने FZ-X को आकर्षक क्रोम कलर स्कीम में लॉन्च किया है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपये रखी गई है। जापानी दोपहिया निर्माता के ओर से शुरुआतीक ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर दिया दा जा रहा है। इसके क्रोम वैरिएंट के लिए पहली 100 ऑनलाइन बुकिंग करने वालों को वाहन डिलीवरी पर कैसियो जी-शॉक घड़ी मिलेगी। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    Yamaha FZ-X Chrome edition को 1.40 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Yamaha ने FZ-X को आकर्षक क्रोम कलर स्कीम में लॉन्च किया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपये रखी गई है। इस मॉडल को हाल ही में संपन्न भारत मोबिलिटी शो 2024 में प्रदर्शित किया गया था। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले 100 कस्टमर्स को मिलेगा ये ऑफर

    जापानी दोपहिया निर्माता के ओर से शुरुआतीक ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर दिया दा जा रहा है। इसके क्रोम वैरिएंट के लिए पहली 100 ऑनलाइन बुकिंग करने वालों को वाहन डिलीवरी पर कैसियो जी-शॉक घड़ी मिलेगी।

    नई कलर स्कीम के अलावा, मोटरसाइकिल डिजाइन, फीचर्स और आयामों के मामले में अपरिवर्तित है।

    यह भी पढ़ें- Tata Nexon CNG vs Maruti Suzuki Brezza CNG: फीचर, स्पेसिफिकेशन और तकनीक के मामले में कौन बेहतर? जानिए डिटेल्स

    इंजन डिटेल

    इस मॉडल को पावर देने वाला वही 149 सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 12.4 एचपी और 13.3 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। ये मोटर पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। ये मॉडल E20 फ्यूल के साथ भी कम्पेटिबल है।

    फीचर्स 

    FZ-X में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), रियर डिस्क ब्रेक के साथ फ्रंट में सिंगल-चैनल ABS, मल्टी-फंक्शन पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, राउंड एलईडी हेडलाइट, रियर मडगार्ड सहित अपनी मौजूदा विशेषताएं मौजूद हैं। अन्य सुविधाओं के बीच लोअर इंजन गार्ड और ब्लूटूथ-सक्षम वाई-कनेक्ट ऐप भी दिया गया है।

    स्पेसिफिकेशन 

    सस्पेंशन ड्यूटी के लिए, मोटरसाइकिल में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनोक्रॉस यूनिट मिलती है। ब्रेकिंग के लिए इसमें ABS के साथ 282 मिमी फ्रंट डिस्क और रियर व्हील पर 220 मिमी डिस्क लगी है।

    यह भी पढ़ें- Manual Car Driving के दौरान हमेशा ध्यान रखें ये 5 बातें, बेहतरीन माइलेज के साथ मिलेगा अच्छा ड्राइविंग अनुभव