Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Nexon CNG vs Maruti Suzuki Brezza CNG: फीचर, स्पेसिफिकेशन और तकनीक के मामले में कौन बेहतर? जानिए डिटेल्स

    Updated: Wed, 07 Feb 2024 12:30 PM (IST)

    इंडियन मार्केट में लॉन्च होने के बाद आगामी Tata Nexon iCNG एसयूवी पेट्रोल-सीएनजी पावरट्रेन के साथ देश की दूसरी कॉम्पैक्ट एसयूवी होने जा रही है। पहले स्थान पर Maruti Suzuki Brezza CNG है। आइए इन दोनों SUVs के बारे में जान लेते हैं। Maruti Suzuki Brezza को पहली बार भारत में मार्च 2023 में पेश किया गया था। आइए दोनों SUVs के बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    आइए, Tata Nexon CNG और Maruti Suzuki Brezza CNG के बारे में जान लेते हैं।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Tata Motors ने हाल ही में समाप्त हुए Bharat Mobility Show 2024 में कई प्रोडक्शन-रेडी मॉडल पेश किए थे। इनमें से एक Nexon iCNG थी, जो पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी का पेट्रोल-सीएनजी वर्जन है। इंडियन मार्केट में लगातार बढ़ रही सीएनजी कारों की मांग और बिक्री के साथ Tata Motors, Maruti Suzuki और Hyundai जैसे वाहन निर्माता भारतीय बाजार में नए वाहन पेश कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडियन मार्केट में लॉन्च होने के बाद, आगामी Tata Nexon iCNG एसयूवी पेट्रोल-सीएनजी पावरट्रेन के साथ देश की दूसरी कॉम्पैक्ट एसयूवी होने जा रही है। पहले स्थान पर Maruti Suzuki Brezza CNG है। आइए, इन दोनों SUVs के बारे में जान लेते हैं।

    यह भी पढ़ें- Maruti Suzuki भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी 3 नई Electric Cars, यहां देखिए पूरी लिस्ट

    Tata Nexon iCNG 

    आगामी Tata Nexon iCNG कॉन्सेप्ट को भारत मोबिलिटी शो 2024 में प्रदर्शित किया गया, जिसमें कॉम्पैक्ट SUV के पेट्रोल-CNG बाई-फ्यूल पावरट्रेन के साथ आएगा। यह भारत में टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन वाली पहली पेट्रोल-सीएनजी कार होगी। पेट्रोल मोटर के साथ जोड़ी गई एक फैक्ट्री-फिटेड ट्विन-सिलेंडर सीएनजी तकनीक है, जो 60 लीटर सीएनजी रखने में सक्षम होगी।

    Tata Motors ने Nexon CNG के पेट्रोल-सीएनजी बाई-फ्यूल पावरट्रेन की शक्ति और टॉर्क आउटपुट के आंकड़ों का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, पेट्रोल इंजन 118 bhp की अधिकतम पावर और 170 Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। उम्मीद है कि ये एक मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगा, जबकि एक ऑटोमैटिक यूनिट भी पेश की जा सकती है।

    Maruti Suzuki Brezza CNG

    दूसरी ओर, Maruti Suzuki Brezza CNG कुल 3 ट्रिम विकल्पों में उपलब्ध है। आप इसे LXi, VXi और ZXi वेरिएंट ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इस सीएनजी कॉम्पैक्ट एसयूवी को पावर देने वाला 1.5-लीटर K15C नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन है, जो फैक्ट्री-फिटेड सिंगल-सिलेंडर सीएनजी किट के साथ जोड़ा गया है।

    Maruti Suzuki Brezza को पहली बार भारत में मार्च 2023 में पेश किया गया था। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। ये एसयूवी फैक्ट्री-फिटेड, सिंगल-सिलेंडर, सीएनजी किट के साथ 1.5-लीटर K15C नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से लैस है। पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है और 87 बीएचपी की अधिकतम पावर और 121 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।

    यह भी पढ़ें- Maruti Suzuki Swift से लेकर Hyundai Exter तक, ये हैं 5 वैल्यू फॉर मनी Petrol- CNG कारें, यहां देखें लिस्ट

    comedy show banner