Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi ने पेश की अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार YU7, स्टाइलिश लुक के साथ कई सेंसर से है लैस

    स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी ने अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार Xiaomi YU7 को पेश किया है। यह एक इलेक्ट्रिक SUV है। इसे काफी स्टाइलिश लुक के साथ ही बेहतरीन स्पेसिफिकेशन के साथ लेकर आया गया है। साथ ही इसमें कई सेंसर भी मिलेंगे जो आपकी ड्राइविंग को और बेहतर बना देंगे। इसे कंपनी 2025 के जून-जुलाई महीने में लॉन्च कर सकती है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Fri, 28 Mar 2025 04:00 PM (IST)
    Hero Image
    स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi की दूसरी इलेक्ट्रिक कार YU7।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में अपनी धाक जमा चुकी Xiaomi अब ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में भी कदम रख दिया है। हाल ही में कंपनी मे अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक SUV Xiaomi YU7 का टीजर जारी किया है। कंपनी ने इसे अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार के काफी बेहतर डिजाइन और एडवांस फीचर्स के साथ लेकर आई है। आइए Xiaomi YU7 के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजाइन और आकार

    Xiaomi YU7 एक बड़ी इलेक्ट्रिक SUV है, इसकी लंबाई 4,999 मिमी, चौड़ाई 1,996 मिमी और ऊंचाई 1,608 मिमी है। इसका व्हीलबेस 3,000 मिमी है। इसका डिजाइन काफी हद तक YU7 SU7 की तरह ही है, लेकिन इसमें कुछ नई और अट्रैक्टिव स्पेसिफिकेशन को जोड़ा गया है। इसे स्लीक और बुलेबस बॉडी डिजाइन दिया गया है, जो आकर्षक LED हेडलाइट्स और LED DRL सिग्नेचर के साथ आता है। इस इलेक्ट्रिक कार के चारों तरफ ग्लॉस ब्लैक एलिमेंट्स और एक दिलचस्प व्हील आर्च क्लैडिंग दी गई है, जो इसके लुक को काफी स्टाइलिश बनाते हैं। कंपनी इसमें 26 व्हील डिजाइन के ऑप्शन देने वाली है, ताकि हर किसी को अपनी पसंद के हिसाब से एक स्टाइलिश डिजाइन मिल सके।

    Xiaomi YU7 Electric SUV

    पावरट्रेन और परफॉर्मेंस

    Xiaomi YU7 में कई पावरट्रेन ऑप्शन देखने के लिए मिलेगी। अभी तक इसके बैटरी साइज के बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन यह परफॉर्मेंस के मामले में अपने प्रतिद्वंद्वियों से काफी बेहतर होने की उम्मीद है। मिली जानकारी के मुताबिक, इसका बेस वेरिएंट में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर होगा, जो 315 bhp की पावर जनरेट करेगा। यह रियर एक्सल पर स्थित होगी। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट में दो इलेक्ट्रिक मोटर देखने के लिए मिल सकते हैं, जो 681 bhp की पावर जनरेट करेगा।

    Xiaomi YU7 Electric SUV

    फीचर्स और सेंसर

    Xiaomi YU7 में एक रूफ माउंटेड बल्ब देखने के लिए मिल सकता है, जिसके LiDAR और अन्य सेंसर से लैस होने की उम्मीद है। इसका प्रोफाइल काफी मजबूत और आकर्षक दिख रहा है और इसका डिजाइन इसे प्रीमियम और स्टाइलिश कार बनाता है।

    Xiaomi YU7 Electric SUV

    कीमत और लॉन्च

    Xiaomi YU7 की संभावित शुरुआती कीमत CNY 300K (लगभग 34 लाख रुपये) तक हो सकती है। इसके लॉन्च होने की उम्मीद जून या जुलाई 2025 में है। वहीं, हाल ही में कंपनी के Xiaomi SU7 EV ने CNCAP के क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है।

    यह भी पढ़ें- Tesla Model S भारत में हो सकती है लॉन्च, खूबियां जो बनाती हैं इसे दूसरी इलेक्ट्रिक सेडान से अलग