Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi की कारें चीन के बाहर भी बिक्री के लिए होंगी उपलब्‍ध, क्‍या भारत में भी हो सकती है लॉन्‍च?

    चीन में स्‍मार्टफोन निर्माता Xiaomi अब वाहन निर्माता भी बन चुकी है। निर्माता की ओर से जल्‍द ही चीन के बाहर भी कारों को ऑफर किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Xiaomi की Electric Cars की अन्‍य देशों में बिक्री को लेकर सीईओ की ओर से क्‍या कहा गया है। क्‍या निर्माता भारत में भी अपनी कारों की बिक्री कर सकती है? आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Thu, 03 Jul 2025 11:00 AM (IST)
    Hero Image
    Xiaomi की कारों की चीन के बाहर भी बिक्री होगी।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। चीन की प्रमुख निर्माता Xiaomi की ओर से स्‍मार्टफोन के अलावा इलेक्ट्रिक कारों को भी ऑफर किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता जल्‍द ही चीन के बाहर भी अपनी कारों को ऑफर कर सकती है। क्‍या भारत में भी Xiaomi की ओर से अपनी कारों को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जा सकता है? हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi के CEO ने दी जानकारी

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Xiaomi की ओर से चीन में बेहतरीन फीचर्स के साथ इलेक्‍ट्रिक कारों को ऑफर किया जाता है। निर्माता की ओर से अपनी कारों को चीन के अलावा भी दुनिया के कई देशों में उपलब्‍ध करवाने की तैयारी की जा रही है। इसकी जानकारी श्‍योमी के सीईओ लेई (Lei Jun) जून ने दी है।

    सीईओ ने क्‍या कहा

    Xiaomi के सीईओ ने लाइवस्‍ट्रीम के दौरान कहा है कि श्‍योमी 2027 से चीन के बाहर कारों की बिक्री पर विचार करेगी। इस बीच हमें घरेलू बाजार पर ध्‍यान केंद्रित करना होगा। ऐसा इसलिए करना होगा क्‍योंकि हमें SU7 और YU7 के लिए काफी ज्‍यादा ऑर्डर मिले हैं।

    कितने मिले ऑर्डर

    Xiaomi YU7 को चीन में हाल में लॉन्च किया गया है। जिसके बाद इस कार के लिए सिर्फ तीन मिनट में हीदो लाख और पहले घंटे में लगभग तीन लाख बुकिंग हो गई थी। बुकिंग के लिए CNY 20,000 (करीब 2.4 लाख रुपये) की टोकन राशि तय की गई है।

    कैसे हैं फीचर्स

    Xiaomi YU7 में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसको सिंगल चार्ज के बाद 835 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इलेक्‍ट्रिक गाड़ी में ऑल व्‍हील ड्राइव, एलईडी लाइट्स, फ्लश डोर हैंडल, तीन मिनी स्‍क्रीन, फ्रंट और रियर में इंफोटेनमेंट स्‍क्रीन, नापा लेदर, 25 स्‍पीकर ऑडियो‍ सिस्‍टम, 678 लीटर बूट स्‍पेस फ्यूचरिस्‍टिक इंटीरियर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

    भारत में पेश हो चुकी है Xiaomi SU7

    श्‍योमी की ओर से जुलाई 2024 में अपनी इलेक्‍ट्रिक गाड़ी Xiaomi SU7 को शोकेस किया जा चुका है। तब बेंगलुरु में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इस गाड़ी को पहली बार भारत में दिखाया गया था। इस गाड़ी में भी कई बेहतरीन फीचर्स दिए जाते हैं, इसमें  हेड-अप डिस्‍प्‍ले, कई ड्राइविंग मोड्स, 16.1 इंच की 3के अल्‍ट्रा क्लियर सेंट्रल कंट्रोल स्‍क्रीन, 56 इंच की एचयूडी, एलईडी लाइट्स, Adaptive Air suspension, Panoramic glass sunroof शामिल हैं। सिंगल चार्ज में इसे भी 800 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

    क्‍या भारत में होगी लॉन्‍च?

    निर्माता की ओर से अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन जिस तरह से सीईओ का हाल में बयान आया है और जुलाई 2024 में ही Xiaomi की गाड़ी को भारत में शोकेस किया जा चुका है। इसके बाद उम्‍मीद की जा रही है कि 2027 में जब श्‍योमी चीन के बाहर कई देशों में अपनी कारों को ऑफर करेगी तो उसमें भारत भी शामिल हो सकता है।

    किनसे होगा मुकाबला

    चीन की श्‍योमी की इलेक्‍ट्रिक कारों का दुनियाभर में कई निर्माताओं के साथ मुकाबला होगा। इनमें प्रमुख तौर पर Tesla, Vinfast शामिल हैं। भारत में श्‍योमी की कारों का मुकाबला टेस्‍ला और विनफास्‍ट के साथ ही Maruti Suzuki, Tata, Mahindra, Kia, MG, Hyundai, BYD की इलेक्‍ट्रिक कारों के साथ भी होगा।