Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World EV Day 2023: इंडियन मार्केट में मौजूद हैं ये जबरदस्त Electric Bikes, देखिए टॉप-3 की लिस्ट

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Sat, 09 Sep 2023 07:00 AM (IST)

    World EV Day 2023 Ultravioleltte F77 भारत की सबसे तेज इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में से एक है। ये देश की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक बाइक है और सबसे बड़े बैटरी पैक के साथ आती है। Revolt RV400 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में पहली मूवर्स में से एक है। Tork Kratos R भी देश में मौजूद दिलचस्प इलेक्ट्रिक स्ट्रीटफाइटर में से एक प्रोडक्ट है।

    Hero Image
    देश में कई इलेक्ट्रिक बाइक उपलब्ध हैं, आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश-दुनिया में लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर लोगों की रुचि बढ़ रही है। भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के अंदर मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक कार के साथ-साथ बाइक्स के भी अच्छे ऑप्शन मौजूद हैं। अगर आप एक इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने की सोच रहे हैं और बेहतर ऑप्शन की तलाश में हैं, तो हम आपको लिए ऐसे ही प्रोडक्ट्स की लिस्ट लेकर आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ultraviolette F77

    Ultravioleltte F77 भारत की सबसे तेज इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में से एक है। ये देश की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक बाइक है और सबसे बड़े बैटरी पैक के साथ आती है। इंडियन मार्केट में ये 3.80 लाख रुपये से लेकर 5.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है। Ultravioleltte F77 अपनी 10.34 kWh बैटरी पैक द्वारा 307 किमी की रेंज का वादा करती है। ये प्योर इलेक्ट्रिक बाइक 38.8 bhp की अधिकतम पावर और 95 Nm का अधिकतम टॉर्क प्रदान करती है।

    यह भी पढ़ें- 2023 Tata Nexon EV Facelift से उठा पर्दा, सिंगल चार्ज पर देगी 465 KM की रेंज

    Revolt RV400

    Revolt RV400 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में पहली मूवर्स में से एक है। ये बाइक 1.62 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है और एक बार चार्ज करने पर 80 किमी की रेंज देने का वादा करती है। इसमें एक नेकेड स्ट्रीटफाइटर लुक के साथ कम्यूटर की व्यावहारिकता का मिश्रण है। रिवोल्ट आरवी400 की टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटा है और इसे फुल चार्ज होने में लगभग 4.5 घंटे का समय लगता है। इसे देश की पहली AI-पावर्ड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल होने का दावा किया गया था।

    Tork Kratos R

    Tork Kratos R भी देश में मौजूद दिलचस्प इलेक्ट्रिक स्ट्रीटफाइटर में से एक है। भारत में Tork Kratos R की कीमत 1.37 लाख (एक्स-शोरूम) है। यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल एक बार चार्ज करने पर 180 किमी की रेंज और 105 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड का वादा करती है।

    यह भी पढ़ें- Bengaluru-Chennai Expressway जनवरी 2024 तक हो जाएगा तैयार

    टॉर्क का दावा है कि बाइक को नियमित चार्जिंग मोड में 20 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज करने के लिए तीन घंटे की आवश्यकता होती है, जबकि फास्ट चार्जर का उपयोग करके इसे केवल एक घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इस बाइक को पावर देने लिए 4 kWh का बैटरी पैक लगाया गया है।