Tork Kratos-R Urban इलेक्ट्रिक बाइक कितनी खास? आसान भाषा में समझें
शुरुआती खरीदार 30 दिनों की अवधि के लिए संपूर्ण सुविधाओं का आनंद ले सकेंगे। इनमें मल्टी-राइड मोड रिवर्स मोड फास्ट चार्जिंग इन-ऐप नेविगेशन ब्लूटूथ पर लाइव डैश वाहन लोकेटर एंटी-थेफ्ट सिस्टम जियोफेंसिंग चार्जिंग पॉइंट लोकेशन ओटीए अपडेट राइड एनालिटिक्स ट्रैक मोड एनालिटिक्स स्मार्ट एनालिटिक्स शामिल हैं। बाइक में सिटी राइड मोड है जो इसे 70 किमी/घंटा की टॉप स्पीड तक सीमित रखता है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। 11 अगस्त को Tork Kratos-R Urban इलेक्ट्रिक बाइक को इंडियन मार्केट में शुरुआती कीमत 1,67,499 (एक्स-शोरूम, पुणे) में लॉन्च किया गया है। Kratos-R इलेक्ट्रिक बाइक के इस अर्बन वेरिएंट में क्या कुछ खास है, इस खबर के माध्यम से आपको समझाने की कोशिश की गई है।
सिटी राइड के लिए है बेस्ट ऑप्शन
अगर आप सिटी राइड के लिए इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना चाहते हैं तो Tork Kratos-R आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। कंपनी ने इसे शहरी इस्तेमाल के लिए बनाया है, यही वजह है कि इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है।
बैटरी पैक और रेंज
Tork Kratos-R Urban electric Bike 4.0 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से लैस है, जो 'एक्सियल फ्लक्स' मोटर को पावर देता है। बाइक में 'सिटी' राइड मोड है जो इसे 70 किमी/घंटा की टॉप स्पीड तक सीमित रखता है और 100 किमी से अधिक की रेंज प्रदान करता है।
Tork Kratos-R Urban electric Bike फीचर
कंपनी के मुताबिक, शुरुआती खरीदार 30 दिनों की अवधि के लिए संपूर्ण सुविधाओं का आनंद ले सकेंगे। इनमें मल्टी-राइड मोड, रिवर्स मोड, फास्ट चार्जिंग, इन-ऐप नेविगेशन, ब्लूटूथ पर लाइव डैश, वाहन लोकेटर, एंटी-थेफ्ट सिस्टम, जियोफेंसिंग, चार्जिंग पॉइंट लोकेशन, ओटीए अपडेट, राइड एनालिटिक्स, ट्रैक मोड एनालिटिक्स, स्मार्ट एनालिटिक्स शामिल हैं।
इन टॉप फीचर का ले सकते हैं आनंद
जो ग्राहक इन सुविधाओं को 30 डेज ट्रायल पीरियड पर लेना चाहते हैं वो बाद में स्कूटर को खरादने के 6 महीने के भीतर 20,000 रुपये का भुगतान करके इन्हें अनलॉक करा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।