Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टंट गर्ल का ट्रैफिक नियमों को ठेंगा, 20 हजार का चालान भरने के बाद भी नहीं रूक रहा खतरे का खेल

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 10:56 AM (IST)

    सड़क पर स्टंट करना गैरकानूनी और खतरनाक है। हाल ही में एक महिला राइडर का स्टंट वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह बिना हैंडल पकड़े बाइक चला रही थी। पुलिस ने उस पर 20000 रुपये का चालान लगाया लेकिन उसने कहा कि वह स्टंट करती रहेगी। महिला लगातार नए स्टंट वीडियो पोस्ट कर रही है। ऐसे स्टंट राइडर और आसपास के लोगों के लिए जानलेवा हो सकते हैं।

    Hero Image
    महिला बाइर राइडर 20 हजार रुपये का चालान भरने के बाद भी खतरनाक स्टंट का वीडियो अपलोड कर रही।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। सड़क पर स्टंट करना न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि बेहद खतरनाक भी है। व्हीली, स्टॉपी या बर्नआउट जैसे स्टंट्स सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की जान के लिए भी खतरा बन सकते हैं। कई बार ऐसे स्टंट्स हादसों, चोटों और यहां तक कि मौत का कारण बन जाते हैं। यही वजह है कि ट्रैफिक पुलिस ऐसे मामलों में भारी-भरकम चालान काटती है। लेकिन सवाल ये है कि क्या चालान सच में लोगों को रोक पाते हैं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला राइडर का स्टंट करने का वीडियो वायरल

    View this post on Instagram

    A post shared by RIDER GIRL👿👿 (@__vaishu_yadav__24)

    • हाल ही में सोशल मीडिया पर एक महिला बाइक राइडर का वीडियो वायरल हुआ है। उसे खतरनाक स्टंट करती हुई दिखाई दे रही है। इस वीडियो में वह बाइक के हैंडल को बिना पकड़े ही राइड कर रही है। महिला बाइक राइडर का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आते ही कर्रवाई की। इसके बाद 20,000 रुपये का चालान का भुगतान करना पड़ा।
    • View this post on Instagram

      A post shared by RIDER GIRL👿👿 (@__vaishu_yadav__24)

    • चालान से सबक लेने की बजाय उसने एलान कर दिया कि चाहे चालान 20,000 रुपये हो या 40,000 रुपये वह स्टंट करती रहेगी। वीडियो में महिला कहती है कि उसके पास ‘हेटर्स’ के लिए एक सरप्राइज है। इसके बाद वह अपना चालान दिखाती है और कहती है कि ट्रेंड में वह पहले भी थी और आज भी है।

    स्टंट वीडियो लगातार अपलोड कर रही है महिला

    View this post on Instagram

    A post shared by RIDER GIRL👿👿 (@__vaishu_yadav__24)

    • 1 अगस्त को अपलोड किए गए इस वीडियो के बाद से महिला लगातार नए स्टंट वीडियो पोस्ट कर रही है। वह एक कस्टमाइज्ड Hero Splendor चलाती है, जिस पर ब्लैक रैप और अलॉय व्हील्स लगे हुए हैं।
    • वीडियो में कई बार वह बाइक चलते-चलते खड़े होकर शाहरुख खान स्टाइल में हाथ फैलाती नजर आती है। अन्य क्लिप्स में वह बिना हैंडल पकड़े गानों पर झूमते हुए स्टंट करती दिखती है।

    क्यों है ये खतरनाक?

    पब्लिक रोड पर इस तरह के स्टंट न सिर्फ राइडर बल्कि आसपास के लोगों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकते हैं। चालान का असली मकसद ऐसे मामलों को रोकना और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना है। लेकिन जब लोग कानून को नजरअंदाज करके ‘वायरल’ होने के पीछे भागते हैं, तो हादसे सिर्फ वक्त की बात रह जाते हैं।

    यह भी पढ़ें- एक ने ध्यान भटकाया, दूसरे ने iPhone चुराया; कहीं आपके साथ भी न हो जाए ऐसी घटना, देखें वीडियों

    comedy show banner
    comedy show banner