Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक ने ध्यान भटकाया, दूसरे ने iPhone चुराया; कहीं आपके साथ भी न हो जाए ऐसी घटना, देखें वीडियों

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 04:00 PM (IST)

    मुंबई में ठक-ठक गैंग फिर सक्रिय हो गया है। कुरला में एक कार सवार का iPhone दिनदहाड़े चुरा लिया गया। गैंग के सदस्य कार की खिड़की पर ठक-ठक कर ड्राइवर का ध्यान भटकाते हैं और दूसरा सदस्य मोबाइल फोन चुरा लेता है। पुलिस CCTV फुटेज की जांच कर रही है। मुंबई पुलिस ने ड्राइवर्स से अपील की है कि ट्रैफिक में खिड़की पूरी न खोलें।

    Hero Image
    मुंबई ठक-ठक गैंग ने दिनदहाड़े iPhone चुराया

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। मुंबई की ठक-ठक गैंग एक बार फिर सुर्खियों में है। हाल ही में कुरला के SLR ब्रिज के पास दिनदहाड़े इस गैंग ने एक कार सवार का iPhone चुरा लिया। पूरी वारदात कार के डैशकैम में रिकॉर्ड हो गई, जिससे साफ दिखाई देता है कि ये गैंग कैसे काम करता है। अब इस चोरी का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे दिया वारदात को अंजाम?

    View this post on Instagram

    A post shared by Mo (@mo.of.everything)

    वायरल वीडियो में दिखता है कि गैंग का एक सदस्य कार की खिड़की पर ठक-ठक कर ड्राइवर का ध्यान भटकाता है। उसी समय दूसरा सदस्य दूसरी तरफ से आकर कंफ्यूजन पैदा करता है। मौके का फायदा उठाते हुए तीसरा सदस्य खिड़की से झपट्टा मारकर मोबाइल फोन उठा लेता है और पलक झपकते ही भाग जाता है।

    पीड़ित की कहानी और पुलिस की कार्रवाई

    फ्री प्रेस जर्नल के मुताबिक, पीड़ित का नाम सारांश है। उन्होंने तुरंत विनोबा भावे पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई। पुलिस अब आसपास लगे CCTV फुटेज की जांच कर रही है ताकि अपराधियों को पकड़ा जा सके। पीड़ित ने बताया कि चोरी हुआ मोबाइल iPhone 16 Pro था, जो उनके पिता और भाई की ओर से मिला एक खास तोहफा था।

    सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन

    वीडियो वायरल होते ही यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा, “खिड़की सिर्फ एक इंच खोलो, ताकि कोई हाथ अंदर न डाल सके।” दूसरे ने कहा, “2008 में मेरी मां के साथ भी यही हुआ था। तब भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।” किसी ने मजाक में लिखा, “ऐसा लग रहा है जैसे नाउ यू सी मी फिल्म हो” वहीं कुछ लोगों ने इसे पुराना ट्रिक बताते हुए साझा किया कि उनके साथ भी ऐसा पहले हो चुका है।

    ठक-ठक गैंग का पैटर्न

    ठक-ठक गैंग सिर्फ मुंबई ही नहीं, बल्कि दिल्ली और मेरठ जैसे बड़े शहरों में भी सक्रिय रही है। इनका तरीका हमेशा एक जैसा होता है। जो है ध्यान भटकाओ और मौका मिलते ही कीमती सामान चुरा लो।

    सुरक्षा को लेकर मुंबई पुलिस की अपील

    मुंबई पुलिस ने ड्राइवर्स से अपील की है कि ट्रैफिक या भीड़भाड़ वाले इलाके में खिड़की पूरी न खोलें। किसी अनजान के नॉक करने पर दरवाजा न खोलें। शक होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।

    यह भी पढ़ें- भारत में दिखी रूस की AVTOROS SHAMAN 8X8 की झलक, बर्फ, पहाड़, पानी... हर जगह करेगा सफर आसान