Bike care Tips: बाइक से निकलता है सफेद धुआं? जानें कैसे करें ठीक
बहुत से लोग पैसे बचाने के चक्कर में लूज इंजन ऑयल डलवा लेते हैं। इससे भी है बाइक और सही ढंग से परफार्म नहीं कर पाती है। इसके अलावा बाइक का पिस्टन खराब होने से साइलेंसर से सफेद धुआं निकलता है। (जागरण फोटो)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। बहुत से लोगों ने एक्सपीरियंस किया होगा कि जब वह सुबह-सुबह अपनी बाइक को स्टार्ट करने जाते हैं तो उसमें सफेद रंग का धुआं निकलता है। हालांकि, ठंड के समय ये समस्या ज्यादा आती है, लेकिन गर्मियों के दिनों में भी बहुत से बाइक में यह समस्या देखने को मिलती है। किस वजह से होती है ये समस्या और इसको कैसे ठीक किया जा सकता है, इन सारे सवालों का जवाब आपको इस खबर के माध्यम से देने जा रहे हैं।
इस वजह से होती है प्रॉब्लम
बहुत से लोग अपनी बाइक की केयर उतने ढंग से नहीं कर पाते हैं, जितना ऑनर मैनुअल में दिया गया होता है। बहुत से लोग बाइक इंजन ऑयल को डलवाने में भी कोताही बरतते हैं, इससे उनके बाइक के इंजन पर अच्छा खासा प्रभाव पड़ता है। जिससे जब बाइक चलाते हैं तो उसमें से सफेद रंग का धुआं निकलता है।
इससे निपटने के लिए आपको समय-समय अपने बाइक के इंजन ऑयल को चेंज करवाते रहना चाहिए, ध्यान रहे कि जब भी आप इंजन ऑयल डलवाने जाएं तो ब्रांड का ही डलवाएं।
ठीक करने के लिए अपनाएं ये तरीका
अगर आपके बाइक से सफेद धुआं निकलता है तो सबसे पहले आप उसको किसी सर्टिफाइड मेकैनिक को दिखवाना चाहिए। अगर आप भी सर्विस सीमा को पार कर चुके हैं तो आपको सीधे अपने बाइक की सर्विसिंग करवानी चाहिए। इससे आपकी समस्या दूर हो सकती है। क्योंकि बाइक सर्विसिंग के दौरान जो ऑयल चेंज किया जाता है इससे ही बहुत से दुविधा दूर हो जाती है।
एक कारण ये भी
बहुत से लोग पैसे बचाने के चक्कर में लूज इंजन ऑयल डलवा लेते हैं। इससे भी है बाइक और सही ढंग से परफार्म नहीं कर पाती है। इसके अलावा, बाइक का पिस्टन खराब होने से साइलेंसर से सफेद धुआं निकलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।